Rahul Gandhi: हमने सिर्फ दो घंटे में चुनावी वादे पूरे किए लेकिन बीजेपी ने कहा कि ये नहीं किया जा सकता

Chhattisgarh Election 2023:कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा दो तीन बड़े वादे किए थे किसानों को अपनी मेहनत का सही फल उनका कर्जा माफी पिछले बिल हाफ ये वादे हमने आपसे किए थे। और जब हम आपसे ये वादे कर रहे थे तो हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री और बीजेपी के बड़े-बड़े नेता हर रोज कर रहे थे कि वादे पूरे नहीं हो सकते। और जैसे ही हमारी सरकार बनी ऐसी मीटिंग में हमने पांच साल पहले कहा था जैसे ही हमारी सरकार बनेगी समय नहीं लगेगा एकदम जो हमने वादे किए हैं उनको हम पूरा करेंगे। और खुशी से मैं कहता हूं कि जिस काम को बीजेपी ने कहा था नहीं किया जा सकता उस काम को हमने दो घंटों में करके दिखा दिया पूरे प्रदेश मेंं।

Read also-इजराइल हमास जंग पर संयुक्त राष्ट्र महासभा ने संघर्ष विराम का प्रस्ताव पारित किया

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार ने पिछले पांच सालों में अपने सभी चुनावी वादे पूरे किए।राहुल गांधी ने कहा, ”हमने दो-तीन बड़े वादे किए थे, किसानों को उनकी मेहनत का सच्चा तोहफा देना था, उनका कर्ज माफ करना, सनकी बिल आधा करना, ये वादे हमने किए थे।
( Source PTI )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *