(अजय पाल)Air Pollution: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति दिन ब दिन बदतर होती जा रही है।वहीं एनसीआर में प्रदूषण का स्तर लगातार गंभीर श्रेणी में बना हुआ है।जिससे दिल्ली की हवा जहरीली होती जा रही है। मंगलवार को एनसीआर में आसमान में दिनभर धुंध छायी रही।जिससे लोगों को सांस लेने में खासा परेशानी हुई। पिछले कई दिनों से दिल्ली की हवा में कोई सुधार नहीं हो रहा है बल्कि स्थिति और गड़बड़ होती जा रही है. ऐसे में दिल्ली- एनसीआर में GRAP-4 को लागू कर दिया गया है
Read aslo-जमानत पर रिहा लोगों के शरीर में GPS क्यों लगा रही है जम्मू-कश्मीर पुलिस? जानें वजह
ऐसे में दिल्ली में राहत की उम्मीद कर रहे दिल्लीवासियों के लिए मौसम विभाग ने राहत भरी खबर दी । मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली एनसीआर में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते हवा की गति में तेजी आएगी।जिससे प्रदूषण का स्तर कम होने की उम्मीद की जा रही है।मौसम विभाग ने बताया है कि पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और तेज हवा का सीधा असर दिल्ली के प्रदूषण पर पड़ेगा.जिस हवा की गति तेज होने की वजह से वायु प्रदूषण कम होने की उम्मीद है
प्रदूषण से लोगों को मिलेगी राहत – मौसम विभाग के अनुसार दिवाली के बाद दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है।बारिश होने के बाद प्रदूषण में थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. जहरीली हवा ले रहे दिल्ली और एनसीआर के लोग लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे हैं.
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
