Shubman Gill Retired Hurt:अगर क्रैम्प नहीं आता तो मेरा भी शतक होता लेकिन ये कोई मायने नहीं रखता।’पिच पर कोई कंट्रोवर्सी हुई थी क्या, मुझे तो अभी पता चला।’क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में शानदार जीत के बाद शुभमन गिल ने कहा कि शतक से चूकना उनके लिए कोई मायने नहीं रखता। उन्होंने कहा कि मायने ये रखता है कि टीम जीत के लिए जरूरी रन बना लेती है या नहीं। भारत के चार विकेट पर 397 रन के विशाल स्कोर में गिल ने 66 गेंदों में नाबाद 80 रन बनाए, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 48.5 ओवर में 327 रन पर आउट हो गई, जिसमें मोहम्मद शमी ने 57 रन देकर सात विकेट लिए।इस मैच का बेहद अहम मौका तब आया जब विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 50वां शतक पूरा किया। इस शतक को बनाकर कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया।
Read also-सेमीफाइनल में हार के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन: भारत की टीम सबसे बेहतर
(Source PTI)
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
