Indira Gandhi Jayanti:कांग्रेस नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 106वीं जयंती पर रविवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी और देश के प्रति उनके योगदान को याद किया।कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, सोनिया गांधी और के.सी. वेणुगोपाल ने श्रद्धांजलि दी।इंदिरा गांधी का समाधि स्थल दिल्ली में है। इसे ‘शक्ति स्थल’ के नाम से जाना जाता है। राजघाट पर मौजूद ‘शक्ति स्थल’ पर इंदिरा गांधी का अंतिम संस्कार किया गया था। पूर्व पीएम की समाधि स्थल पर एक बड़ा पत्थर रखा गया है।बड़ी संख्या में कांग्रेस समर्थक भी इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज ही की तारीख यानी 31 अक्टूबर 1984 को उनके अंगरक्षकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड के बाद से देश सन्न हो गया था. इंदिरा गांधी की हत्या से पहले और उसके बाद देश में बहुत कुछ घटा. उनको गोली मारने वाले सतवंत सिंह और बेअंत सिंह पर भी जवाबी फायरिंग की गई थी जिसमें से बेअंत सिंह की मौत वहीं हो गई थी जबकि सतवंत सिंह को इलाज के बाद बचा लिया गया था.
(Sorce PTI )
Read also-देशभर में फाइनल मैच को लेकर उत्साह, अहमदाबाद पहुंचे सचिन तेंदुलकर ने कही ये बात
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

