Delhi News: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा पिछले कुछ महीने जो हैं वो एक तारीके से कह सकते हैं की वो बर्बाद हुए हैं। सब समय है कि सभी दल साथ बैठे अपना एक कॉमन नैरेटिव तय करें। किस नैरेटिव को लेकर आप जनता के बीच में जाएंगे उसी हिसाब से आपकी पूरी मीडिया स्ट्रैटजी हो। उसी हिसाब से आपकी पूरी सोशल मीडिया के अंदर आप क्या कहेंगे कैसे कहेंगे क्या पोस्ट करेंगे वो सब चीज़े आपको प्लान करनी पड़ेंगी। तव जाके आप एक अच्छे चैलेंजर के रूप में चुनाव में उतरेंगे।
Read also-प्रधानमंत्री जलवायु शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे, भारत को कॉप-28 में जलवायु वित्त पोषण पर साफ रूपरेखा बनने की उम्मीद
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार को 2024 में आगामी लोकसभा चुनावों के लिए इंडिया गुट की तरफ से एक कॉमन नैरेटिव नहीं बना पाने पर चिंता जाहिर की और कहा कि इस ब्लॉक ने ‘बहुत समय बर्बाद’ किया है।नई दिल्ली में पीटीआई-वीडियो से बात करते हुए उन्होंने कहा, “पिछले कुछ महीने जो हैं वो एक तारीके से कह सकते हैं की वो बर्बाद हुए हैं। उन्होंने कहा कि अभी समय है कि सभी दल साथ बैठे अपना एक कॉमन नैरेटिव तय करें। किस नैरेटिव को लेकर आप जनता के बीच में जाएंगे उसी हिसाब से आपकी पूरी मीडिया स्ट्रैटजी होनी चाहिए।आप की ये प्रतिक्रिया बुधवार को विपक्षी नेताओं के इस दावे के बाद आई कि कांग्रेस अध्यक्ष को सभी पार्टी का एक साथ नेतृत्व करना चाहिए और उनके बीच एकता सुनिश्चित करनी चाहिए, ताकि वे 2024 का चुनाव जीत सकें।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

