(अजय पाल): उत्तर प्रदेश की राजनीति से बड़ी खबर सामने आयी बता दें कि बीएसपी प्रमुख मायावती ने रविवार को अपने भतीजे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी नियुक्त किया। यह घोषणा देश में विधानसभा चुनावों और आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा के लिए पार्टी की एक प्रमुख बैठक के बाद ली गई है। इस बीच मायावती उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की जिम्मेदारी संभालती रहेंगी।पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद मायावती ने बहुजन समाज पार्टी के लिए अपना उत्तराधिकारी के नाम का ऐलान कर दिया है. भतीजे आकाश आनंद को यूपी और उत्तराखंड को छोड़कर शेष भारत में पार्टी की जिम्मेदारी दी गई है।
Read also- पारदर्शिता और जवाबदेह शासन मानवाधिकारों को बढ़ावा देने में गेम चेंजर है- उप-राष्ट्रपति धनखड़
छोटे भाई आनंद के बेटे हैं आकाश – आपको बते दें कि आकाश बीएसपी प्रमुख मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं. आकाश ने लंदन के एक बड़े कॉलेज से एमबीए की पढ़ाई की है ।बीएसपी की अहम बैठक के बाद पार्टी के एक अन्य नेता उदयवीर सिंह ने बताया कि बैठक में संगठन से जुड़े लोगों को लोकसभा चुनाव में जुट जाने के लिए कहा गया है. चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv Ap

