कबाड़ घोषित विमान को लखनऊ से असम ले जा रहा ट्रक बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में एक पुल के नीचे फंस गया, जिसकी वजह से सड़क पर भारी जाम लग गया। पुलिस ने ये जानकारी दी।पुलिस के मुताबिक घटना शुक्रवार को दिन में करीब 11 बजे मोतिहारी के पिपरा कोठी के समीप हुई।मोतिहारी (सदर) के असिस्टेंट एसपी राज ने बताया कि एक ट्रक पर लखनऊ से असम ले जाया जा रहा कबाड़ घोषित विमान मोतिहारी में पिपरा कोठी पुल के नीचे फंस गया, जिसकी वजह से सड़क पर भारी जाम लग गया।
Read also-राजस्थान: नए साल का जश्न मनाने के लिए जैसलमेर पहुंच रहे भारी संख्या में सैलानी
विमान का अगला हिस्सा पुल के नीचे से गुजर गया था लेकिन पिछला हिस्सा फंस गया। पिपराकोठी पुलिस, ट्रक चालकों और लोकल लोगों की सहायता से हम कुछ घंटों के बाद विमान को पुल के नीचे से निकालने में सफल रहे, जिसके बाद मार्ग पर यातायात बहाल हो गया।अधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक पुल की ऊंचाई का अंदाजा लगाने में विफल रहा, जिसकी वजब से विमान फंसा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

