पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले तीनो मंत्रियो पर मालदीव सरकार मे एक्शन लिया हैं .पीएम मोदी पर ऐसी टिप्पणी करने के लेकर मालदीव की चारों और आलोचना हो रही हैं.इसकी को देखते हुए मंत्री मरियम शिउना, मालशा शरीफ और महमूद माजिद को ससस्पेड कर दिया है.आपको बता दे कि इन मंत्रियों को सोशल मीडिया पर टैग कर लोग अपनी भड़ास निकाल रहें है.जिसकी वजह से महमूद माजिद ने अपना ‘X’ को डिलीट कर दिया हैं ।

आपको बता दे कि मालदीव सरकार के प्रवक्ता, मंत्री इब्राहिम खलील ने कहा कि विवादित टिप्पणी के लिए जिम्मेदार तीनों मंत्रियो को उनके पद से तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया हैं ।
Read also – ‘श्री राम घर आए’ गीत पर कायल हुए PM मोदी, लोक गायिका गीता रबारी ने कहा- मेरे लिए गर्व का क्षण
इस मामले में मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने कहा था कि मैं सोशल मीडिया पर मालदीव सरकार के मंत्रियों द्वारा भारत के खिलाफ इस्तेमाल की जा रही घृणास्पद भाषा की निंदा करता हूं. भारत हमेशा मालदीव का एक अच्छा दोस्त रहा है और हमें इस तरह की कठोर टिप्पणियों को हमारे दोनों देशों के बीच सदियों पुरानी दोस्ती पर नकारात्मक प्रभाव डालने की अनुमति नहीं देनी चाहिए.
क्यों शुरू हुआ पूरा विवाद?
हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने लक्षद्वीप का दौरा किया था. इसके बाद उन्हें इस दौरे की तस्वीरे सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. इसके साथ ही उन्होंने भारतीयों से अपील की थी कि वह इस आइलैंड पर घूमने का प्लान करें. इसके बाद मालदीव की युवा सशक्तिकरण मामलों की उप मंत्री मरियम शिउना ने पीएम मोदी के पोस्ट पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. हालांकि जब उनके इस ट्वीट की आलोचना हुई तो उन्होंने इसे डिलीट भी कर दिया था
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

