PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के नासिक में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित और श्री कालाराम मंदिर में दर्शन और पूजा भी की।।स्वामी विवेकानन्द की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। मोदी शुक्रवार को महाराष्ट्र के नासिक में 27 वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। ये महोत्सव हर साल स्वामी विवेकानंद की जयंती पर आयोजित किया जाता है और इसमें देश भर से बड़ी संख्या युवा हिस्सा लेते हैं।
Read also-Delhi Weather News : दिल्ली में जारी है शीतलहर का प्रकोप, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट -बरतें सावधानी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के नासिक में रोड शो किया। पीएम मोदी के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और दोनों उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद रहे।रोड शो के दौरान कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया।पीएम मोदी नासिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे महाराष्ट्र में 30,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे।ये महोत्सव हर साल स्वामी विवेकानंद की जयंती पर आयोजित किया जाता है। इस कार्यक्रम में देश भर से युवा शामिल होते हैं।बता दें कि पीएम मोदी ने साल 2016 में अटल बिहारी वाजपेयी सेवारी-न्हावा शेवा अटल सेतु की आधार शिला रखी थी.
(SOURCE PTI )
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
