(अजय पाल)Delhi News: दिल्ली एनसीआर में इन दिनों ठंड का कहर जारी है। दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में इन दिनों सर्दी कम होने का नाम नहीं ले रही है। कोहरे और शीतलहर ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है।फिलहाल दिल्लीवासियों को जल्द सर्दी से राहत नहीं मिलने वाली। सर्दी के कारण लोगों को घरों से बाहर निकलने में खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शरीर गला देने वाली सर्दी के कारण लोग घरों से कम निकल रहे हैं. जनवरी महीने के शुरुआती दिनों में पूरे उत्तर भारत में ठिठुरन बहुत अधिक बढ़ने लगी है. धूप भी कम निकल रही है. साथ ही आसमान में बादल छाए हुए। दिल्ली में आज तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया। दिल्ली में घने कोहरे के कारण zero visibility है, कोहरे के कारण दिल्ली में कई उड़ानों को रद्द किया गया।वहीं कई ट्रेन भी कोहरे के कारण लेट चल रही है। मिली जानकारी के अनुसार देश भर में 20 से अधिक लेट ट्रेन लेट से प्लेटफार्म पर पहुंच रही है। दिल्ली एनसीआर का पूरा क्षेत्र इन दिनों कोल्ड वेब की चपेट में है। हिमाचल प्रदेश. जम्मू कश्मीर में पारा कई जगहों पर शून्य में चला गया।
Read also-बैंकिंग सेक्टर को अपने लक्ष्य हासिल करने के लिए अलग तरीके से सोचना चाहिए – डॉ. राजीव कुमार
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट – मौसम विभाग ने आज उत्तर भारत में बारिश होने का संभावना व्यक्त की । वहीं दिल्ली एनसीआर में अगर बारिश होता है तब ठंड अधिक बढ सकती है । भयंकर सर्दी के बीच दिल्ली-एनसीआर में आज भी हवा जहरीली बनी हुई है, आज भी AQI 300 के पार दर्ज किया गया ।
दिल्ली में जारी रहेगा सर्दी का सितम- दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर-भारत में कड़ाके की ठंड और कोहरे का प्रकोप आने वाले 5 दिनों तक बरकरार रहेगा। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान समेत कई राज्यों में कड़ाके की ठंड के साथ कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है। शुक्रवार को घने कोहरे के कारण देश के विभिन्न हिस्सों से दिल्ली आने वाली 23 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।