Mp News: मध्य प्रदेश के इंदौर में कलाकारों ने मकर संक्रांति के मौके पर पतंगों और धागों से भगवान राम और राम मंदिर की तस्वीरें बनाई।कलाकारों ने कहा कि वे अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के सम्मान में अपना योगदान देना चाहते हैं।कलाकारों को उम्मीद है कि उनकी कलाकृति वर्ल्ड रिकॉर्ड के रूप में दर्ज होगी। इसका प्रस्ताव गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के अधिकारियों को भेजा गया है।
Read also -मौसम विभाग की 150वीं सालगिरह सोमवार को
अर्चना मेहता, कलाकार: मध्य प्रदेश से हमारे जितने भी आर्टिस्ट है उनको चुन चुनकर हमने सेलेक्टर किए हैं। और करीब 25 से 30 कलाकारों ने भाग लिया था मध्यप्रेदश के। सर, श्रीराम का, अयोध्या जी का अब आगमन होने वाला है तो हम उस उत्सव को खास बनाना चाहते थे हमारे आर्ट के द्वारा। तो बस इसलिए हमारी छोटी-सी कोशिश थी। इस मौके को सेलिब्रेट करने की।”
पुस्कर सोनी, डायरेक्टर, कला स्तंभ: हम भी चाहते थे कि मकर संक्रांति उत्सव पर कुछ ऐसा विशेष करे कि हमारी तरफ से वंदन पहुंचे प्रभु के चरणों में। तो हमने पंतग और धागों से मिलकर प्रभु श्री राम की एक ऐसी प्रतिकृति बनाई है, अयोध्या राम मंदिर बनाया जोकि अपने आप में एक विश्व रिकॉर्ड के रूप में भी दर्ज किया जाएगा। तो इसमें 6000 पंतगों से लगभग 6000 स्क्वायर फीट में 100 कलाकारों ने मिलकर उस पूरे के पूरे राम मंदिर की प्रतिकृति को बनाया।”
(SOURCE PTI)
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

