Republic Day: राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को 75वें गणतंत्र दिवस समारोह के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। पूरे शहर में 70,000 से ज्यादा सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।पुलिस ने ट्रैफिक इंतजामों को लेकर एडवायजरी जारी की है। सेंट्रल दिल्ली के कई इलाकों में गाड़ियों की आवाजाही पर पाबंदी लगाई गई है।अधिकारियों ने बताया कि गणतंत्र दिवस परेड की सुरक्षा के लिए कर्तव्य पथ पर और उसके आसपास 14,000 सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। इस साल परेड देखने के लिए कर्तव्य पथ पर करीब 77,000 लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।
Read also-ज्ञानवापी के अंदर मिला मंदिर का ढांचा, सर्वे रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
कर्तव्य पथ पर भव्य समारोह देश की महिला शक्ति और लोकतांत्रिक मूल्यों को पेश करने की थीम के साथ होगा। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों समारोह में चीफ गेस्ट होंगे।विशेष पुलिस आयुक्त (सुरक्षा) दीपेंद्र पाठक ने बुधवार को बताया कि सिक्योरिटी, ट्रैफिक और डिस्ट्रिक्ट यूनिटें 26 जनवरी के समारोह के लिए केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रही हैं।उन्होंने कहा कि कर्तव्य पथ के मेन ऑपरेशनल एरिया में खास जिम्मेदारी निभाने वाले करीब 14,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए
हैं।
पाठक ने कहा कि कर्तव्य पथ और शहर के चारों ओर खास स्ट्रैटजिक लोकेशनों पर कमांडो, क्विक रिएक्शन टीमों, पीसीआर वैन, तोड़फोड़ रोधी जांच और स्वैट टीमों को तैनात किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने हवाई खतरों से निपटने के लिए भी तैयारी की है।उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर में सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद पुलिस ने सुनिश्चित किया है कि दिल्ली के संवेदनशील इलाकों में शांति बनी रहे।विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था, जोन द्वितीय) मधुप तिवारी ने कहा कि कम से कम 77,000 आमंत्रित लोगों के परेड में पहुंचने की उम्मीदहै। उन्होंने कहा कि सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नई दिल्ली जिले को 28 जोन में बांटा गया है। यहीं परेड होनी है। हर इलाके का नेतृत्व डीसीपी या अतिरिक्त डीसीपी स्तर के अधिकारी करेंगे।
उन्होंने कहा कि लापता व्यक्तियों के लिए बूथ, हेल्पडेस्क, प्राथमिक चिकित्सा कियोस्क और अलग सुविधा बूथ बनाए गए हैं जहां लोग परेड से पहले अपनी गाड़ी की चाबी जमा कर सकते हैं।ट्रैफिक एडवायजरी के मुताबिक परेड सुबह साढ़े दस बजे विजय चौक से शुरू होगी और लाल किला मैदान की ओर जाएगी। इंडिया गेट पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर सुबह 9.30 बजे इससे जुड़ा समारोह होगा।
परेड रूट पर बड़े पैमाने पर ट्रैफिक इंतजाम किए गए हैं और पाबंदी लगाई गई है। एडवायजरी के मुताबिक परेड विजय चौक, कर्तव्य पथ, सी हेग्सागन, सुभाष चंद्र बोस गोल चक्कर, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग और लाल किले से होकर गुजरेगी।गुरुवार को शाम छह बजे से विजय चौक से इंडिया गेट तक कर्तव्य पथ पर ट्रैफिक की इजाजत नहीं दी गई है। परेड खत्म होने तक प्रतिबंध जारी रहेगा। एडवायजरी में कहा गया है कि रफी मार्ग, जनपथ, मान सिंह रोड पर कर्तव्य पथ पर गुरुवार रात दस बजे से परेड खत्म होने तक ट्रैफिक की इजाजत नहीं होगी।सी-हेक्सागन-इंडिया गेट परेड के तिलक मार्ग पार करने तक यातायात के लिए बंद रहेगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
