Bollywood News: बॉलीवुड सेलिब्रिटीज मृणाल ठाकुर, सैयामी खेर, एली अवराम और अवनीत कौर को अहमदाबाद में 69वें फ्लिमफेयर अवॉर्ड में शामिल होने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया।मृणाल को ब्लैक ट्राउजर, बेज सैंडल और शेड्स के साथ व्हाइट टैंक टॉप पहने देखा गया। उन्होंने ब्लैक बैग भी कैरी किया था।सैयामी ने जींस, व्हाइट शूज और शेड्स के साथ प्रिंटेड डेनिम शर्ट पहनी हुई थी।एली अवराम ब्लैक क्रॉप टॉप के साथ ब्लैक जैकेट और ब्लैक शूज में दिखीं। उन्होंने अपने लुक को शेड्स और ब्लैक बैग से पूरा किया।अवनीत को ब्लू ड्रेस के साथ बेज हील्स में देखा गया। उन्होंने पर्पल बैग भी कैरी किया था। 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की शुरुआत शनिवार को गुजरात में हो गई।
Raed also-बीजेपी का जेडीयू के साथ गठबंधन का औपचारिक ऐलान, सम्राट चौधरी चुने गए भाजपा विधायक दल के नेता
वहीं राज कुंद्रा और उनके बेटे वियान को बांद्रा के रेस्टोरेंट में एक साथ देखा गया।राज को ब्लू डेनिम जींस और गोल्डन शू के साथ ब्राउन कलर की टी-शर्ट पहने देखा गया। वियान ने ब्लू डेनिम जींस और व्हाइट स्नीकर्स के साथ व्हाइट हुडी पहनी थी।तेजस्वी प्रकाश ने अपने लुक के लिए ब्राउन कलर की स्कर्ट और ब्राउन कलर की हील्स के साथ लाइट ब्राउन कलर का टॉप चुना।उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट हैंडबैग कैरी किया था।सना खान ने ब्लैक ड्रेस और व्हाइट स्नीकर्स के साथ ब्लैक कोट पहना था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

