Bomb Blast: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर बम ब्लास्ट हुआ है। इस हमले में करीब दो दर्जन से ज्यादा की अब तक मौत हो चुकी है तो वहीं 30 से ज्यादा लोग घायल है। इनकी संख्या बढ़ सकती है। रेलवे स्टेशन पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। पुलिस ने इसे एक आत्मघाती हमला बताया है और इस हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली है। पुलिस अधिकारी बलूच ने कहा है कि स्टेशन पर काउंटर के पास भारी भीड़ थी, जिसके चलते मरने और घायल होने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है।
Read Also:कांग्रेस की हार का कारण जानने के लिए दिल्ली में हुई मीटिंग, कई मुद्दों पर हुई बातचीत
जानकारी के मुताबिक यह विस्फोट रेलवे स्टेशन के बुकिंग कार्यालय में ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से ठीक पहले हुआ।यह विस्फोट रेलवे स्टेशन के अंदर हुआ, जब पेशावर जाने वाली एक्सप्रेस अपने गंतव्य के लिए रवाना होने वाली थी। विस्फोट, जिसने प्लेटफॉर्म की छत को भी क्षतिग्रस्त कर दिया, शहर के विभिन्न क्षेत्रों में दूर-दूर तक सुना गया।
Read Also: CM आतिशी ने किया बड़ा ऐलान, एक सप्ताह के भीतर काम पर वापस लौटेंगे 10 हजार बस मार्शल
जानकारी सामने आयी है कि इस हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी BLA ने ली है। बीएलए बलूच अलगाववादी गुट है जिसे आतंकवादी संगठन घोषित किया गया है। BLA का आरोप है कि संघीय सरकार बलूचिस्तान के संसाधनों का दोहन कर रही है, जबकि प्रांत का कोई डेवलपमेंट नहीं हो रहा है। शुरुआती जांच में ये विस्फोट आत्मघाती विस्फोट लग रहा है। हालांकि आगे की जांच पड़ताल जारी है।