Bihar: दूसरे से बात करने के शक में युवक ने महिला को उतारा मौत के घाट

Bhagalpur Arti Murder:

Bhagalpur Arti Murder: बिहार के भागलपुर में एक महिला की हत्या के आरोप में शुक्रवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। उसने महिला द्वारा उसके शादी के प्रस्ताव को ठुकराने पर उसकी हत्या कर दी।19 वर्षीया आरती का गला घोंटा हुआ शव तीन जून को भागलपुर के सदुआ ढाला के पास मकई की खेत में मिला था।पुलिस ने प्रिंस कुमार को कटिहार के नवाबगंज से गिरफ्तार किया।

Read Also- बॉलीवुड अभिनेत्री Vamika Gabbi मुंबई एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट, कैजुअल लुक में दिखी बेहद स्टाइलिश

नौगछिया की एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया, “छह जून को प्रिंस कुमार को कटिहार के नवाबगंज से गिरफ्तार किया गया। उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि वो एक लड़की से प्यार करता था। 30 मई को उसने लड़की को प्रपोज किया। लड़की ने उसके प्रपोजल को ठुकरा दिया और उस समय उसे शक हुआ कि वो किसी और आदमी के संपर्क में है। दोनों के बीच बहस हुई और प्रिंस कुमार ने उसके दुपट्टे से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी।

Read Also-तीन अगस्त को आयोजित होगी NEET-PG परीक्षा, उच्चतम न्यायालय ने दी अनुमति

प्रेरणा कुमार, एसपी, नौगछिया- छह जून को जो उसके मुख्य आरोपी है प्रिंस कुमार रहने वाला चापर दियारा थाना रंगरा को नवाबगंज में कटिहार से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधकर्मी ने अपनी कांड में संलिप्ता स्वीकार की है और घटना क्रम के बारे में जब पूछताछ की गई तो उसने अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए बताया कि जो मृतका थी उसके साथ उसका पूर्व से प्रेम चल रहा था। 30 तारीख को उसने उसको बुलाया आपस में दोनों बातचीत कर रहे थे।

लड़के की तरफ से जो मृतका है उससे शादी का दबाव बनाया गया और उसे ये जानकारी हुई कि जो मृतका थी उसकी और भी कुछ लड़कों से बातचीत थी, तो मृतका ने उनसे शादी के लिए मना किया तो इसी में दोनों मे थोड़ा झगड़ा हुआ और इसी आक्रोश में जो अभियुक्त है प्रिंस कुमार उसके द्वारा मृतका का दुपट्टे से उसका गला दबा दिया गया और मार दिया गया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *