देवेश भाटी की रिपोर्ट – राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी एक बार फिर से एमसीडी और बीजेपी नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा उनको घेर रही है आम आदमी पार्टी का आरोप है कि एमसीडी के टोल टैक्स में 6000 करोड़ का भ्रष्टाचार हुआ है और इस भ्रष्टाचार में बीजेपी के नेताओं की मिलीभगत है। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी इस मामले पर सीबीआई जॉच करने की मांग की है और एलजी को पत्र लिख सीबीआई जांच करने की मांग की और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है वहीं अब आम आदमी पार्टी सीबीआई जांच की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करेगी। आम आदमी पार्टी एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने ट्वीट कर लिखा है कि भाजपा के नेताओं ने MCD के टोल टैक्स में 6000 करोड़ का भ्रष्टाचार किया है अब LG साहब CBI जाँच ना कराकर भाजपा के नेताओं को बचा रहे हैं।
Read Also LG ने 9 साल पुराने भ्रष्टाचार के मामले में DDA के 11 अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश दिए
आम आदमी पार्टी इसके विरोध में कल सुबह 11 बजे LG कार्यालय का घेराव करेगी। बता दें कि आम आदमी पार्टी का आरोप है कि राजधानी दिल्ली में लाखों की संख्या में कमर्शियल वाहन आते हैं ऐसे में टोल टैक्स के लिए 2017 में MEP इंफ्रास्ट्रक्चर डिवलपर्स लिमिटेड नाम की कंपनी को 1200 करोड़ हर साल के हिसाब से पांच सालों के लिए ठेका दिया था। कंपनी ने पहले साल पैसा देने के बाद अगले साल से कभी 10 प्रतिशत तो कभी 20 प्रतिशत ही पैसा दिया लेकिन कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय ठेके को जारी रखा गया। वहीं निगम ने 2021 में नया टेंडर निकाला और इस बार पुरानी कंपनी के डायरेक्टर्स की दूसरी कंपनी शंकर ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड को टेंडर 786 करोड़ रुपये में दे दिया। जिससे कि दिल्ली नगर निगम टोल टैक्स में घोटाला हुआ है। इस पूरे मामले की सीबीआई जांच हो और जो दोषी हो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

