Aamir Khan Birthday:एक्टर आमिर खान गुरुवार को 59 साल के हो गए। उन्होंने अपना जन्मदिन प्रोडूसर किरण राव और ‘लापता लेडीज’ की टीम के साथ सेलिब्रेट किया।लापता लेडीज” किरण राव निर्देशित कॉमेडी ड्रामा है। ये फिल्म एक मार्च को रिलीज हुई थी, जिसे फैन काफी पसंद कर रहे हैं।फिलहाल इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर आठ करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है।अपने जन्मदिन आमिर खान ने आमिर खान प्रोडक्शन और राव के किंडलिंग प्रोडक्शन ने मिलकर इस फिल्म को बनाया है।
Read also-Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी की न्याय यात्रा 17 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी- जयराम रमेश
आमिर खान’ ने की ये दिल को छू लेने वाली बात
आमिर खान ने मीडिया से कहा कि इस फिल्म के लिए उन्हें दर्शकों से जिस तरह का प्यार मिला है, वे दिल छू लेने वाला है। इस खास मौके पर उन्होंने दर्शकों और मीडिया को धन्यवाद दिया।लापता लेडीज” दो दुल्हनों फूल और पुष्पा की कहानी है, जो गलती से ट्रेन में बदल जाती हैं।आमिर खान के बर्थडे इवेंट में राव और फिल्म के किरदार नितांशी गोयल, प्रतिभा रांता और स्पर्श श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।एक्टिंग की बात करें तो खान जल्द ही ‘सितारे जमीन पर’ में नजर आएंगे।अभिनेता ने कहा कि वे आज फिल्म की शूटिंग करेंगे और फिर अपने परिवार के साथ समय बिताएंगे।खान ने अपने फिल्म निर्माता चाचा नासिर हुसैन की 1973 की फिल्म “यादों की बारात” में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में अपनी शुरुआत की। उनकी पहली फीचर फिल्म “होली” (1984) आई थी, लेकिन 1988 के रोमांटिक-ड्रामा “कयामत से कयामत तक” में उनके किरदार और उन्हें फैन का खूब प्यार मिला।उनकी फेमस फ़िल्मों में “सरफरोश”, “रंगीला”, “थ्री इडियट्स”, “रंग दे बसंती” और “दंगल” शामिल हैं।
किरण राव पर फिल्म पर दी ये प्रतिक्रिया….
“मैं सच में दर्शकों के मुझे और फिल्म को दिए जा रहे प्यार और समर्थन से काफी खुश हूं। ऑडिएंसेस ने बहुत ही सुंदर, प्यारे और प्यार भर् मैसेज भेजे हैं। हालांकि मैं बहुत आभारी हूं । मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म जनता तक पहुंचेगी और ये वहां पहुंचेगी जहां हम चाहते थे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
