आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल, दिल्ली की CM आतिशी और सांसद राघव चड्ढा ने मंगलवार को चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात कर अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। AAP के प्रतिनिधिमंडल ने BJP और दिल्ली पुलिस पर मतदाताओं में भय का माहौल पैदा करने के लिए ‘गुंडागर्दी’ करने का आरोप लगाया।
Read Also: PM मोदी के महाकुंभ दौरे पर बोले अखिलेश यादव- ये आस्था का विषय है, दिखावे का नहीं
बता दें कि बैठक के बाद केजरीवाल ने कहा है कि चुनाव आयोग ने हमें निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने मीडिया कर्मियों से कहा है आम तौर पर चुनाव आयोग मौन अवधि के दौरान बैठक नहीं करता है, लेकिन हम बैठक करने के लिए चुनाव आयोग का धन्यवाद करते हैं।
Read Also: दिल्ली पुलिस की वोटिंग के लिए पुख्ता तैयारियां, पोलिंग पार्टियां बूथों के लिए हो रही रवाना
केजरीवाल ने कहा है हमने ये भी बताया कि पुलिस और BJP की गुंडागर्दी के कारण ‘मतदाता घर से ना निकलें। चुनाव आयोग सुनिश्चित करेगा कि लोग मतदान करें। ऐसी चिंता है कि आज रात लोगों को डराया जा सकता है और उन्हें बुधवार को मतदान करने से रोकने के लिए काली स्याही से दागा जा सकता है। AAP प्रमुख ने कहा कि चुनाव आयोग ने उचित कार्रवाई का वादा किया है।70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव पांच फरवरी को होंगे और मतों की गिनती आठ फरवरी को होगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
