छात्रों की मौत के बाद एक्शन में AAP सरकार, सोमनाथ भारती ने किया कालू सराय Coaching सेंटर का दौरा

AAP MLA Somnath Bharti :

AAP MLA Somnath Bharti : दिल्ली के राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर हादसे के बाद आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने कालू सराय इलाके में कोचिंग संस्थानों का औचक निरीक्षण किया।सोमनाथ भारती ने कहा, “जो राजेंद्र नगर में घटना घटी है जिसमें तीन यंग बच्चों का देहांत हो गया, वो बहुत हृदय विदारक है और पूरा देश सख्ते में है, पूरा देश सदमे में है क्योंकि तीन बच्चे इस प्रकार से हमसे छीन लिए जाएं ये स्वीकार नहीं है।

Read also-Ramita Jindal ने रचा इतिहास, महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल में पहुंचीं

मैं ये सुनिश्चित करने के लिए औचक निरीक्षण कर रहा हूं कि ऐसी घटना किसी भी कोने में न हो। यहां कालू सराय में कोई भी कोचिंग सेंटर बेसमेंट में क्लास नहीं खोल रखा है। तो ये सुनिश्चित करना बहुत जरूरी है क्योंकि बच्चे रहेंगे तभी हमारा फायदा है।”रविवार को ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके के राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बारिश का पानी भरने की वजह से दो छात्राओं समेत एक छात्र की मौत हो गई थी।स्टूडेंट्स की पहचान उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर की श्रेया यादव, तेलंगाना की तान्या सोनी और केरल के एर्नाकुलम के नवीन दल्विन के रूप में हुई है।

Read also-Delhi हादशे पर पर फूटा केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल का गुस्सा, हादसे के लिए AAP को ठहराया जिम्मेदार

सोमनाथ भारती, विधायक, आम आदमी पार्टी- देखिए जो राजेंद्र नगर में घटना घटी है जिसमें तीन यंग बच्चों का देहांत हो गया, वो बहुत हृदय विदारक है और पूरा देश सख्ते में है, पूरा देश सदमे में है क्योंकि तीन बच्चे इस प्रकार से हमसे छीन लिए जाएं ये स्वीकार नहीं है। मैं ये सुनिश्चित करने के लिए औचक निरीक्षण कर रहा हूं कि ऐसी घटना किसी भी कोने में न हो। यहां कालू सराय में कोई भी कोचिंग सेंटर बेसमेंट में क्लास नहीं खोल रखा है। तो ये सुनिश्चित करना बहुत जरूरी है क्योंकि बच्चे रहेंगे तभी हमारा फायदा है।”र

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *