नई दिल्ली (विश्वजीत झा की रिपोर्ट)– ग्राम सभा की की शांति एवं सद्भाव कमेटी ने अपने शुरुआती जांच में फेसबुक को दिल्ली दंगों का दोषी माना है। विधानसभा की कमेटी में फेसबुक के मसले पर आज भी सुनवाई हुई। कमेटी ने कहा है कि मामले में फेसबुक को भी अपना पक्ष रखने का मौका दिया जाएगा।
LIVE | Proceedings of Delhi legislative assembly’s committee of Peace & Harmony on alleged inaction on hateful content by Facebook | @raghav_chadha
https://t.co/f3Kh3PzDol— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) August 31, 2020
दिल्ली दंगा मामलों में फेसबुक की भी भूमिका थी। दिल्ली विधानसभा की शांति एवं सद्भाव कमेटी ने अपने प्राथमिक जांच के बाद फेसबुक के खिलाफ जांच की सिफारिश की है। विधानसभा की कमेटी के चेयरमैन राघव चड्ढा ने कहा कि दिल्ली दंगा मामले में फेसबुक को अभियुक्त मानकर उसके खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट लगाया जाना चाहिए।
Also Read- दिल्ली पुलिस ने ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार, नेपाल के रास्ते भारत में हो रही थी सप्लाई !
शांति एवं सद्भाव कमेटी के चेयरमैन ने बताया कि कुछ ऐसे सबूत भी आये है जिससे ये पता चलता है कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले दंगा कराने की साजिश थी। पर ऐसा नहीं हो सका। शांति एवं सद्भाव कमेटी ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ गैर मान्यता प्राप्त मीडिया के माध्यम से फेसबुक सद्भावना बिगाड़ने का काम कर रही है। कमेटी अगली बैठक में फेसबुक के अधिकारियों को भी सम्मन करेगी।
इस बीच दिल्ली विधानसभा की शांति एवं सद्भावना कमेटी फेसबुक के अधिकारियों कमेटी फेसबुक के अधिकारियों को एक चिट्ठी भेजने पर भी विचार कर रही है जिसमें पूरी जांच होने तक फेसबुक के आरोपी पदाधिकारियों को पद से हटाने की मांग की जाएगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

