हरियाणा में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी दलों के द्वारा प्रत्याशियों के ऐलान का सिलसिला लगातार जारी है। प्रदेश में कांग्रेस और AAP के गठबंधन की चर्चाओं के बीच आम आदमी पार्टी ने भी आज अपने 20 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है।
Read Also: अक्षय कुमार ने किया अपने जन्मदिन पर नई फिल्म ‘भूत बंगला’ का ऐलान, 2025 में होगी रिलीज
आपको बता दें, आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी हरियाणा विधानसभा के चुनावी संग्राम में अपने योद्धा उतार दिए हैं। AAP ने 20 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है।
AAP की 20 उम्मीदवारों की पहली सूची इन लोगों को मिला टिकट
नारायणगढ़ से गुरुपाल सिंह, कलायत से अनुराग ढांडा, पुंडरी से नरेंद्र शर्मा, घरोंडा से जयपाल शर्मा, असंध से अमनदीप जुंडला, समालखा से बिट्टू पहलवान, उचाना कलां से पवन फौजी, डबवाली से कुलदीप गदराना, रानिया से हैप्पी रानिया, भिवानी से इंदु शर्मा, महम से विकास नेहरा, रोहतक से बिजेंद्र हुड्डा, बहादुरगढ़ से कुलदीप चिकारा, बादली से रणबीर गुलिया, बेरी से सोनू अहलावत शेरिया, महेंद्रगढ़ से मनीष यादव, नारनौल से रविंद्र मटरू, बादशाहपुर से बीर सिंह सरपंच, सोहना से धर्मेंद्र खटाना और बल्लभगढ़ से रविंद्र फौजदार को टिकट दिया गया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter