Sanjay Singh on SP: आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सोमवार को कहा कि राज्य विधानसभा की नौ सीट पर होने वाले उप-चुनाव में उनकी पार्टी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों का समर्थन करेगी।संजय सिंह ने सोमवार को लखनऊ से आम आदमी पार्टी की प्रादेशिक सदस्यता अभियान की शुरुआत की।आम आदमी पार्टी के प्रभारी ने यहां अखिलेश यादव से मुलाकात की और कहा कि उनकी पार्टी राज्य में समाजवादी पार्टी के लिए प्रचार करेगी।
Read also- हिमाचल प्रदेश में वेतन में देरी के खिलाफ व्यावसायिक शिक्षकों ने किया प्रदर्शन
उप-चुनाव में सपा ने ठोकी ताल- संजय सिंह ने कहा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को फायदा पहुंचाने के लिए उप-चुनाव की तारीखों को जानबूझकर टाला गया है। उन्होंने कहा कि इस कदम से चुनाव आयोग सवालों के घेरे में आ गया है।संजय सिंह ने कहा कि उप-चुनाव में समाजवादी पार्टी विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दल के रूप में चुनाव लड़ रही है।उन्होंने कहा, “आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों का समर्थन करेगी क्योंकि बीजेपी की नफरत और सांप्रदायिकता की राजनीति को रोकना है।”
नफरत की राजनीति को रोकना है- आम आदमी पार्टी राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा इस समय उप-चुनाव चल रहा है उत्तर प्रदेश में दुर्भाग्य से उस चुनाव में बीजेपी ने क्या किया है सात-आठ साल में या 10 साल में केंद्र में इसकी चर्चा नहीं हो रही। कितना रोजगार दिया, कितने अस्पताल बनाए, कितने स्कूल बनाए, वही नफरत का एजेंडा अपना अपना चला रहे हैं। हम लोगों ने तय किया है कि आम आदमी पार्टी यूपी के अंदर समाजवादी पार्टी ही लड़ रही है ।
Read also- UP Politics: कांग्रेस नेता राहुल गांधी रायबरेली में जिला विकास बैठक में करेंगे शिरकत
UP पर दिया ये बयान- चुनाव इंडिया गठबंधन के दल के रूप में तो हम लोग उनके प्रत्याशियों को समर्थन करेंगे और जहां पर आवश्यकता हुई तो मैं प्रचार के लिए भी जाऊंगा। भारतीय जनता पार्टी की नफरत की राजनीति को रोकना है, सांप्रदायिकता की राजनीति को रोकने का काम करना है और यूपी में जो कुछ भी थानों मेें हो रहा है वो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और मैं समझता हूं कि उत्तर प्रदेश में पुलिस जो है वो पूरी तरह से बेलगाम हो चुकी है। कानून का राज बिल्कुल खत्म हो चुका है मनमाने तरीके से जो कुछ भी बन पा रहा है वो यहां की पुलिस कर रही है।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App