Abhayam Helpline: अहमदाबाद की रहने वाली हेतल बेन के चेहरे पर चिंता की ये लकीरें इस बात की गवाही दे रही हैं कि वो किसी बड़ी परेशानी में हैं। दरअसल, हेतल घरेलू हिंसा की शिकार थीं। ससुराल में उन्हें काफी प्रताड़ित किया जा रहा था। जब उन्हें गुजरात सरकार के 181 अभ्यम हेल्पलाइन का पता चला तो उन्होंने उस पर फ़ोन किया। कुछ ही देर में टीम पहुंची, उनकी समस्या सुनी, उन्हें ढांढस बंधाया और जल्द समस्या के समाधान का रास्ता दिखाया.Abhayam Helpline
Read also- Manishi Records : दलीप ट्रॉफी में इतिहास रचने वाले मनीषी, एक पारी में 6 एलबीडब्ल्यू, विश्व रिकॉर्ड की बराबरी
अहमदाबाद की ही रहने वाली ज्योतिका भी काफी परेशान थीं। उनका बेटा मोबाइल गेम का एडिक्ट हो गया था। स्कूल ना जाने के बहाने ढूंढता था, उन्होने 181 अभ्यम हेल्पलाइन की मदद ली और अब उन्हें काफी हद तक राहत मिली है।गुजरात सरकार का 181 अभ्यम हेल्पलाइन महिला सुरक्षा की दिशा में क्रांतिकारी कदम है। अभ्यम को काउंसलर और महिला कांस्टेबलों के साथ 59 बचाव वैन का बेड़ा मदद करता है। इस हेल्पलाइन नंबर पर किसी भी मोबाइल या लैंडलाइन के ज़रिए संपर्क किया जा सकता है.Abhayam Helpline
Read also- Sultanpur Crime News: सुल्तानपुर में दलित युवक की बेरहमी से गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
आपको बता दें कि वैन आपात स्थितियों में तुरंत सक्रिय होती है और महिलाओं की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करती है।साल 2014 में इस हेल्पलाइन के लॉन्च होने से अब तक 3 लाख 31 हजार महिलाओं को इन बचाव वैन के माध्यम से सहायता प्राप्त हुई है, जिनमें से 2.09 लाख मामलों का मौके पर ही समाधान किया गया है। यानी अभयम 181 हेल्पलाइन गुजरात की महिलाओं को 24 घंटे सुरक्षा प्रदान करने के स्तंभ के रूप में खड़ी है.Abhayam Helpline