AC: अगर आप भी AC के पानी को फेंक देते हैं, तो यह खास जानकारी आपके लिए

AC

AC: गर्मियों के मौसम में अधिकतर घरों में AC चलता है, और आपने देखा होगा कि AC कमरे की नमी को खींचकर कमरे से बाहर एक आउटलेट पाइप से निकाल देता है। जिसके कारण पाइप से पानी की बूंद निकलती रहती है, लेकिन क्या आप भी इस पानी को ऐसे ही व्यर्थ बहा देतें है। अगर हां तो ये खास जानकारी आपके लिए, जिसके बाद से आप उस पानी को इकट्ठा करना शुरू कर देंगें। आइए जानते हैं कि AC से निकलने वाले पानी का क्या है खास प्रयोग-

Read Also: National Space Day: जानें कल ही क्यों मनाया जाएगा पहला राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस

AC का पानी किन कामों के लिए किया जा सकता है उपयोग ? 

यह पानी आपके बेहद काम आ सकता है, जिसे आप काफी चीजों के लिए प्रयोग कर सकते हैं। जैसे कि-

पौधों में देने के लिए- AC  से निकलने  वाले पानी को गार्डनिंग के लिए उपयोग कर सकते हैं। क्योंकि इस पानी में कई मिनरल्स और पोषक तत्व होते हैं, जो पौधों के लिए काफी उपयोगी माना जाता है। कहा जाता है कि यह पानी पौधों के लिए खाद का काम करता है और इसमें मौजूद मिनरल्स पौधे की ग्रोथ में मदद करते हैं।

सफाई में फायदेमंद- AC का यह पानी सफाई में बेहद फायदेमंद हैं। क्योंकि इसमें मौजूद मिनरल्स दाग को साफ करने में  काफी सहायक होते है। जिसे आप कार को धोने में, बर्तन साफ करने में, फर्श की सफाई करने में भी प्रयोग कर सकते हैं और साथ ही यह कपड़े धोने में भी उपयोग में लाया जा सकता है। जिससे दाग आसानी से निकल सकते हैं।

कहां ना करें इस्तेमाल-

AC का पानी फायदेमंद तो है, लेकिन कुछ खास जगहों के लिए इसका प्रयोग किया जा सकता है। हर जगह हम AC के पानी का इस्तेमाल नहीं कर सकते। अगर ऐसा करते हैं तो इसका गहरा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।

बैटरी में- कई लोग सोचते हैं कि AC के पानी में पोषक तत्व व मिनरल्स होने के कारण हम इसका प्रयोग कहीं भी कर सकते हैं। जिसके कारण कई लोग इस पानी को इंवर्टर की बैटरी आदि में डालना शुरू कर देते हैं। जिसके बाद उन्हें अच्छे खासा चूना लग जाता है। बैटरी में डाला जाने वाला पानी इलेक्ट्रोलाइट सॉल्यूशन (Electrolyte Solution) वाला होना चाहिए। इलेक्ट्रोलाइट सॉल्यूशन बनने के लिए सॉल्यूशन वाटर और केमिकल का होना जरूरी है, लेकिन AC  का पानी इलेक्ट्रोलाइट सॉल्यूशन (Electrolyte Solution) वाटर नहीं होता।

Read Also: Breakfast: लंबे टाइम के लिए नाश्ता छोड़ने से सेहत पर पड़ सकता है गहरा असर, जानिए कैसे

पीने के लिए- अगर आप सोचते हैं कि यह भांप का पानी है और इसका उपयोग पीने के लिए भी किया जा सकता है, तो आप गलत है। क्योंकि यह पानी कमरे की नमी से निकलकर बनता है, जो प्यूरीफाई नहीं होता। अगर आप इस पानी को पीते हैं तो इससे आपकी तबीयत भी खराब हो सकती है। इसलिए इसका प्रयोग पीने के लिए ना करें।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *