चरखी दादरी(प्रदीप साहू): बच्चों का नाम किसी स्कूल में दर्ज है और पढाई करवा रहे हैं एकेडमी संचालक। फर्जी नामों से चलाई जा रही एकेडमी संचालकों के विरोध में उतरते हुए हरियाणा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने सरकार से एसी एकेडमियों को बंद करने की मांग उठाई है। साथ ही स्पष्ट किया कि एसोसिएशन अब हरियाणा के प्रत्येक जिलों में मीटिंगें करते हुए इसी एकेडमियों की सूची भी प्रशासन को सौंपी जाएगी।
हरियाणा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष रामअवतार शर्मा की अध्यक्षता में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की मीटिंग चरखी दादरी में आयोजित की गई। मीटिंग में स्कूल संचालकों ने फर्जी नाम व फर्जी तरीके से चल रही एकेडमियों में बच्चों के किए जा रहे दाखिलों के विरोध में रणनीति तैयार की। इस दौरान स्कूल संचालकों ने निर्णय लिया कि फर्जी तरीके से एकेडमियों के खिलाफ एसोसिएशन विशेष अभियान चलाकर सरकार के माध्यम से कार्रवाई करवाएगी। इसके लिए जिला स्तर पर ऐसी एकेडमियों की सूची प्रशासन को सौंपी जाएगी।
मीटिंग में बताया गया कि बच्चों के सरकारी व निजी स्कूलों में दाखिले करवा दिए जाते हैं जबकि पढ़ाई स्कूलों की बजाए एकेडमियों में करवाई जाती है। ऐसी एकेडमियों द्वारा गलत तरीके से अभिभावकों को बहकाकर पैसे लूट रहे हरियाणा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष रामअवतार शर्मा ने मीटिंग के बाद बताया कि फर्जी एकेडमियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया है।
प्रत्येक जिलों में मीटिंग करके डीसी के माध्यम से सीएम व शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपे जाएंगे। इसके अलावा शीघ्र ही शिक्षा मंत्री से मिलकर पूरी स्थिति बारे अवगत करवाया जाएगा। एकेडमी संचालकों द्वारा फर्जी रूप से स्कूलों में दाखिले करवाने पर संबंधित स्कूल प्रबंधन के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की जाएगी।
News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
