Accident News: पंजाब के फरीदकोट जिले में मंगलवार यानी की आज 18 फरवरी कीसुबह एक निजी बस के नाले में गिरने से करीब पांच यात्रियों के मारे जाने की आशंका है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी।
Read Also: बच्चे की ड्राइंग से हुआ मां की हत्या का खुलासा, पुलिस ने पिता को किया अरेस्ट
बता दें, फरीदकोट की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रज्ञा जैन ने बताया कि 26 यात्रियों को फरीदकोट के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा कोटकपूरा रोड के पास उस वक्त हुआ जब बस अमृतसर जा रही थी। पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि ड्राइवर ने बस का नियंत्रण खो दिया और इसके पुल से नाले में जा गिरी। बचाव अभियान जारी है। बस को नाले से निकालने की कोशिश की जा रही है। जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी हालात का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे हैं।