थेनी बॉर्डर के पास वैन और कार की जोरदार टक्कर… हादसे में केरल के 3 लोगों की मौत, 18 घायल

Accident News: Heavy collision between van and car near Theni border... 3 people from Kerala died, 18 injured in the accident, #TamilnaduNews, #RoadAccident, #accident

Accident News: तमिलनाडु में थेनी बॉर्डर के पास देवदानपट्टी इलाके में वैन और कार की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन लोगों को मौत हो गई, जबकि 18 लोग घायल हो गए। जान गंवाने वाले तीनों शख्स केरल में कोट्टायम के रहने वाले थे। Accident News:

Read Also: विवादित पोस्ट करने वाले बांग्लादेशी छात्रों की पढ़ाई पर रोक, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का फैसला

यरकौड जा रहे निजी वैन में सवार 18 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें वथालागुंडु, पेरियाकुलम और थेनी सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना पेरियाकुलम के पास थेनी जिले के सीमावर्ती क्षेत्र कात्रोदु के पास हुई। ये दुर्घटना उस वक्त हुई जब केरल से थेनी की ओर जा रही कार थेनी से येरकौड जा रही टूरिस्ट वैन से टकरा गई।

Read Also: पूर्व PM मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा शुरू, कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि वैन सड़क पर पलट गई, कार में सवार चार यात्रियों में से तीन मलबे में फंस गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे थेनी सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। कार में सवार मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है, लेकिन शुरुआती जांच में पता चला है कि वे केरल में कोट्टायम के रहने वाले थे। देवदानपट्टी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *