Accident News: आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में सिंगुपुरम राजमार्ग पर शनिवार यानी की आज 17 मई को कई वाहनों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। कंभेश्वरी ट्रैवल्स द्वारा संचालित एक निजी बस ओडिशा के कोरापुट से बहरामपुर जा रही थी, तभी उसकी टक्कर सामने से आ रही एक लॉरी से हो गई।
Read Also: व्यापार समझौता जल्द! डोनाल्ड ट्रंप का दावा, भारत 100% शुल्क कम करने को तैयार
बस को टक्कर लगते देख ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया, लेकिन वह ट्रक रोकने में असफल रहा, जिससे ग्रेनाइट का एक पत्थर ट्रक चालक पर गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घायल यात्रियों का श्रीकाकुलम अस्पताल में इलाज चल रहा है।