ट्रैक्टर-लॉरी की जोरदार टक्कर! 3 लोगों की मौत, 4 घायल

Road Accident: Tractor-lorry collides violently! 3 people dead, 4 injured, Road Accident, Tamil Nadu, Irudhayapuram, Trichy-Chidambaram National Highway, Lorry, Tractor

Accident News: तमिलनाडु में शुक्रवार यानी की आज 4 अप्रैल को इरुधयपुरम के पास त्रिची-चिदंबरम राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक लॉरी ने सात ग्रामीणों को ले जा रहे ट्रैक्टर को टक्कर मार दी, जिससे तीन महिलाओं की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए।

Read Also: ‘फिल्मों से राष्ट्रीय भावना जगाने वाले भारतीय सिनेमा के आइकन थे’, अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर PM मोदी ने जताया दुख

मृतकों की पहचान कन्नियायन की पत्नी शांति, पेरुमल की पत्नी देवनायकी और राजलिंगम की पत्नी रसमबल के रूप में हुई है। तीनों महिलाओं के मौके पर ही दम तोड़ दिया। लालगुडी पुलिस उप-निरीक्षक दिनेश कुमार तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे, शवों को बरामद किया और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए त्रिची महात्मा गांधी सरकारी अस्पताल भेज दिया। गंभीर रूप से घायल लोग राजलिंगम, कमलम, रमई और पर्वतम को इलाज के लिए तिरुचिरापल्ली के लालगुडी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। Accident News:

Read Also: वक्फ बिल 2025 पारित होने पर अलीगढ़ में मुस्लिम समुदाय ने मनाया जश्न

हालांकि ट्रैक्टर ड्राइवर इस घटना में बाल-बाल बच गया। दुर्घटना उस समय हुई जब ग्रामीण मन्नाचनल्लूर से 250 बोरी चावल खरीदकर अपने घर लौट रहे थे। फिलहाल पुलिस सीमेंट ट्रक के ड्राइवर और बाकी लोगों से पूछताछ कर रही है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *