School Bomb Threats: दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को दावा किया कि 12वीं कक्षा के एक छात्र को पकड़ा है, जिसने हाल में शहर के 400 से अधिक स्कूलों को बम की धमकी दी थी।वो लड़का एक गैर सरकारी संगठन से जुड़ा है, जो खास राजनैतिक दल का समर्थन करता है।मामले में एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि जांच के दौरान उन्हें ये भी पता चला कि एनजीओ ने संसद हमले के दोषी अफजल गुरु के समर्थन में आवाज उठाई थी।
Read also-दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी, जानिए किसे कहां से मिला टिकट ?
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी (कानून एवं व्यवस्था) मधुप तिवारी ने कहा, “हमने इसके लिए ई-मेल प्रोवाइडर थे, उनसे भी डेटा इत्यादि मांगा। उनसे जो डेटा मिलता था, उससे हमें बहुत ज्यादा सफलता नहीं मिल पा रही थी क्योंकि वीपीएन इत्यादि यूज होने की वजह से वो जो इनफॉर्मेशन थी, वो एक समय के बाद हमको उनका लीड नहीं मिल पाता था कि वो कहां से जेनरेट हो रही हैं लेकिन अभी जब आठ जनवरी 2025 को जब लास्ट ई-मेल आयी है, उसमें एक जो टेक्निकल विंडो हमें मिली, उसकी वजह से हम जो बच्चा ई-मेल भेज रहा था,
Read also-India Open बैडमिंटन टूर्नामेंट में त्रिसा-गायत्री की हार, टूटा खिताब जीतने का सपना
हम उसकी शिनाख्त कर पाए। आप समझ सकते हैं कि चूंकि इसमें बच्चा शामिल है तो इस कारण से हमारे सामने बहुत कानूनी सीमाएं होती हैं, उससे पूछताछ इत्यादि करने में, इसलिए हमने उनके जो लैपटॉप है और मोबाइल है, उसकी फॉरेंसिक जांच की, तो हमें पता चला है कि इस बच्चे ने कम से कम 400 से ज्यादा स्कूलों को ये ई-मेल भेजी थी। हम ये भी देखना चाहते थे कि एक बच्चा कैसे अंजाम दे सकता है इस तरह के पूरे प्रकरण को। हमने इसमेें कोई साजिश है कि नहीं, उसे देखने के लिए पूरे परिवार की भी बैकग्राउंड प्रोफाइलिंग की। इससे ये पता चला कि इस बच्चे के अभिवावक जिस संस्था में करते हैं, वहां पर एक एनजीओ एक्टिव रूप से काम करता है और इस एनजीओ का एक पॉलिटिकल पार्टी के साथ डीप कनेक्शन मिला है।उन्होंने कहा कि हिरासत में लिए गए लड़के के माता-पिता की पृष्ठभूमि की भी जांच हुई, जो एक ऐसे एनजीओ से जुड़े संगठन के साथ काम कर रहे थे, जो अफ़ज़ल गुरु की फांसी से जुड़े मुद्दे को उठा रहा था और एक राजनैतिक दल की मदद भी कर रहा था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
