Saif Ali Khan News: अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के आरोप में रविवार को एक व्यक्ति को मुंबई पुलिस ने ठाणे से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने ये जानकारी दी।इस मामले में मुख्य आरोपित माने जा रहे विजय दास को हीरानंदानी एस्टेट के पास से गिरफ्तार किया गया है।विजय कुछ साल पहले हीरानंदानी एस्टेट में मजदूरी करता था। पुलिस ने उसे हीरानंदानी लेबर कैंप के पास से गिरफ्तार किया है।उसे गिरफ्तारी के बाद जोन छह पुलिस स्टेशन ले जाया गया। यहां उससे पूछताछ चल रही है।
Read also-कटरा श्रीनगर मार्ग पर सर्दियों के लिए विशेष रूप से डिजाइन की गई वंदे भारत ट्रेन का दिल्ली में किया गया अनावरण
इससे पहले, रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) ने अभिनेता सैफ अली पर चाकू से हमले के मामले में शनिवार दोपहर छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया।आरपीएफ के अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध की पहचान आकाश कैलाश कन्नोजिया (31) के तौर पर की गई है और वे मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) से कोलकाता के शालीमार के बीच चलने वाली रेलगाड़ी ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से यात्रा कर रहा था।
Read also-केंद्रीय बजट 2025-26: फिरोजाबाद की ग्लास इंडस्ट्री को टैक्स में राहत की उम्मीद
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
