नई दिल्ली की बेगमपुर थाना पुलिस ने शादी से इंकार करने पर गत 19 फरवरी को 17 वर्षीय नीतू की हथौड़े से हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। पकड़े गए आरोपी का नाम लईक खान है।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी को सोमवार सुबह अमरोहा से दबोचा। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, 19 फरवरी शाम को नीतू के घर पहुंचकर आरोपी लईक खान ने वारदात को अंजाम दिया और घर के बाहर ताला लगाकर मौके से फरार हो गया।
आरोपी को मौके से भागते हुए नीतू के चचेरे भाई कौशल ने देख लिया था। पुलिस ने उसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी लईक खान की तलाश शुरू कर दी।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि लईक खान की फरारी में उसका पिता उसका साथ दे रहा है। इसके बाद पुलिस उसके गांव भी पहुंची, लेकिन पुलिस को आरोपी वहां भी नहीं मिला। गुप्त सूचना के बाद पुलिस ने उसे अमरोह से पकड़ लिया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

