केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक, एक दिन में 2,827 नए कोरोना वायरस मामलों के साथ, देश में कोविड-19 मामलों की संख्या बढ़कर 4,31,13,413 हो गई, जबकि सक्रिय मामले 19,067 हो गए। देश में पिछले 24 घंटों में 24 मरीजों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,24,181 हो गई।
मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.04 प्रतिशत शामिल है, जबकि कोविड-19 की रिकवरी रेट 98.74 प्रतिशत थी। 24 घंटे की अवधि में COVID-19 केसलोएड में 427 मामलों की कमी दर्ज की गई है।
Read Also गृह मंत्री अनिल विज करेंगे हरियाणा में सुरक्षा की दृष्टि से एंटी टैररिस्ट स्क्वाड का गठन
पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 3230 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं और बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,25,70,165 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत थी। राष्ट्रव्यापी COVID-19 टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में 190.83 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन लगाई गई हैं।
दिल्ली की बात करें तो राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान एक्टिव केस घटकर 269 हो गए हैं जिसके बाद दिल्ली में कुल एक्टिव केसों की संख्या 5202 हो गई है। वहीं दिल्ली में 1238 लोग ठीक हुए हैं जिसके बाद दिल्ली में कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 1865755 हो गई है।
हरियाणा में भी 24 घंटों के दौरान एक्टिव केस घटकर 276 हो गए हैं जिसके बाद हरियाणा में कुल एक्टिव केसों की संख्या 2153 हो गई है। वहीं हरियाणा में 658 लोग ठीक हुए हैं जिसके बाद दिल्ली में कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 984985 हो गई है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
