पीएम मोदी आज करेंगे मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में Aadi Mahotsav का उद्घाटन

PM modi news, पीएम मोदी आज करेंगे मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में Aadi Mahotsav

( अजय पाल ) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार 16  फरवरी  यानी आज  दिल्ली में मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में ‘आदि महोत्सव’ का उद्घाटन करेंगे। आदि महोत्सव 16 फरवरी से लेकर 27 फरवरी 2023 तक चलेगा । आदि महोत्सव में आदिवासियों के उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने व उनकी कलासंस्कृति को पहचान दिलाने के लिए इस कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया है । आदि महोत्सव’ इसलिए भी खास बताया जा रहा है । क्योकि 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मोटे अनाज के वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है।      PM modi news

16 से 27 फरवरी तक आदि महोत्सव का आयोजन किया जाएगा

16 फरवरी से लेकर 27 फरवरी 2023 तक चलने वाले इस आदि महोत्सव में आदिवासी शिल्प कला , संस्कृति, व्यंजन व व्यापार का एक भव्य रुप देखने को मिलेगा। यह बताया जा रहा है कि 11 दिवसीय मेले में 28 राज्यों के लगभग 1000 आदिवासी कारीगर और कलाकार शामिल होगे । 13 राज्यों के आदिवासी रसोइए मिलेट्स के फूडश बनाते नजर आंएगे

Read also:-निक्की मर्डर केस में बड़ा खुलासा ? चुनना था एक रास्ता, और बन गया वो हत्यारा!

आदि महोत्सव में लगभग 1000 आदिवासी कारीगर लें सकते है

आदि महोत्सव में आप तरह तरह के लजीज व्यंजनों के जायके का स्वाद चख सकते है । जिसमे रागी हलवा, कोदो की खीर, मांडिया सूप, रागी बड़ा, बाजरा की रोटी, बाजरा का चुरमा, मडुआ की रोटी,वा रोटी, कश्मीरी रायता, कबाब रोगन है । साल 2023 को अंतरराष्ट्रीय बाजरा वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है ऐसे में हस्तशिल्प, हथकरघा, मिट्टी के बर्तन, आकर्षणों का केंद्र बनेंगे । आदि महोत्सव में लगभग 1000 आदिवासी कारीगर भाग लें सकते है ।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

PM modi news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *