मशहूर फिल्म अभिनेता विक्रांत मैसी की ‘द साबरमती रिपोर्ट’ मूवी जिस समय बेहद चर्चाओं में है, ठीक उसी समय विक्रांत ने एक्टिंग से तौबा करने का ऐलान कर दिया है। इसको लेकर उनकी एक पोस्ट सामने आई है। कई राज्यों के मुख्यमंत्री मैसी की ‘द साबरमती रिपोर्ट’ मूवी देख चुके हैं और आज शाम संसद भवन में होने जा रही स्पेशल स्क्रीनिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अन्य नेताओं के साथ इस फिल्म को देखेंगे।
Read Also: CM नीतीश कुमार ने महिला हॉकी टीम को सम्मानित कर दिया नकद पुरस्कार
आपको बता दें, 12th फेल, सेक्टर 36, फिर आई हसीन दिलरुबा, फॉरेंसिक, गिनी वेड्स सनी, दिल धड़कने दो औक गैस लाइट समेत कई अन्य बेहतरीन फिल्मों में अपने अभिनय से सिनेमा प्रेमियों का मनोरंजन करने वाले अभिनेता विक्रांत मैसी ने सोमवार को अचानक फिल्मों में एक्टिंग से ब्रेक का ऐलान कर दिया है।
उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘इंस्टाग्राम’ पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, “नमस्ते, पिछले कुछ साल और उसके बाद का समय अद्भुत रहा है। मैं आप सभी को आपके अमिट समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूँ। लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ता हूँ, मुझे एहसास होता है कि अब समय आ गया है कि मैं खुद को फिर से संभालूँ और घर वापस जाऊँ। एक पति, पिता और बेटे के तौर पर और एक अभिनेता के तौर पर भी। 2025 में हम एक-दूसरे से आखिरी बार मिलेंगे। जब तक समय सही न लगे। पिछली दो फिल्में और कई सालों की यादें। फिर से शुक्रिया। हर चीज के लिए और बीच में जो कुछ भी हुआ उसके लिए। हमेशा के लिए आभारी!”
Read Also: Congress: संभल जाने से रोकने पर आराधना मिश्रा का फूटा UP प्रशासन पर गुस्सा, कह डाली ये बात
37 साल के अभिनेता विक्रांत मैसी ने सोमवार को कहा कि अब उनके फिल्मों से ब्रेक लेने का समय आ गया है। विक्रांत ने ये घोषणा हाल ही में रिलीज उनकी फिल्म “द साबरमती रिपोर्ट” के कुछ हफ्ते बाद की है। ये फिल्म 15 नवंबर को रिलीज हुई थी। प्रोडक्शन हाउस बालाजी मोशन पिक्चर्स के मुताबिक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 33 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं मैसी की 2023 में आई फिल्म “12वीं फेल” से उन्हें काफी प्रसिद्धि हासिल हुई। इसके साथ ही फिल्म “सेक्टर 36” में भी उनके अभिनय को दर्शकों ने खूब सराहा था। अभिनेता ने दर्शकों को इतना प्यार देने के लिए अभार जताया है।
