Sambhal Holi News: उत्तर प्रदेश के संभल में होली के जुलूस के मार्ग पर स्थित 10 मस्जिदों को तिरपाल से ढका जाएगा। होली से पहले पूरे इलाके में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।होली 14 मार्च को मनाया जाएगी। इसी दिन शुक्रवार को जुमे की नमाज भी है।धार्मिक नेताओं के साथ बैठक के बाद 14 मार्च को चौपाई मार्ग पर स्थित मस्जिदों को तिरपाल से ढकने पर सहमति बन गई है।
Read also-कर्नाटक उप-मुख्यमंत्री DK शिवकुमार बोले- PM ने कांग्रेस मॉडल का इस्तेमाल करके मोदी की गारंटी’ शुरू की
संभल में होली को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है। बैठक में हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग मौजूद थे।प्रशासन द्वारा होली पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी इंतजाम किए जा रहे हैं।संभल के एसएसपी श्रीशचंद्र ने कहा, “दोनों पक्षों की मीटिंग के बाद ये तय हुआ है कि होली का जुलूस परंपरागत मार्ग से जहां से निकलता था, वहां पड़ने वाले धार्मिक स्थलों को तिरपाल से ढका जाएगा। यह सहमति के आधार पर किया, किसी भी अप्रिय स्थिति से बचेंगे और अग्रिम कार्रवाई आज से ही शुरू की जा रही है।
Read also-Sports News: भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल फरवरी महीने के लिए ICC सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए
श्रीशचंद्र, एएसपी, संभल- दोनों पक्षों की मीटिंग के बाद ये तय हुआ है कि होली का जुलूस परंपरागत मार्ग से जहां से निकलता था, वहां पड़ने वाले धार्मिक स्थलों को तिरपाल से ढका जाएगा। यह सहमति के आधार पर किया, किसी भी अप्रिय स्थिति से बचेंगे और अग्रिम कार्रवाई आज से ही शुरू की जा रही है।”