(अजय पाल)Fungal Infection:आज के समय में फंगल इंफेक्शन होना आम बात हो चुकी है। फंगल इंफेक्शन महिला ,पुरुष,बच्चे व बुजुर्ग किसी को भी प्रभावित कर सकता है।हर साल दुनियाभर में हजारों लोग फंगल इंफेक्शन की चपेट में आ जाते है।भारत में हर साल 8 लाख से अधिक मरीज फंगल इंफेक्शन की जद में आ जाते है।फंगल इंफेक्शन एक संक्रमण रोग है जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में तेजी से फैलने लगता है।
Read also-Mission 2024: AAP ने पंजाब के कैबिनेट मंत्रियों को दी हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों की जिम्मेदारी
तेजी से फैलता यह संक्रमण –फंगल इन्फेक्शन अक्सर उन चीजों से फैलता है।जो संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आई हों,कंघी, साबुन, तौलिया, कपड़े और रुमाल जैसी चीजों से फंगल इन्फेक्शन बहुत तेजी से फैल सकता है.हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार साफ़ सफाई में न रहने से,कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता से और खराब लाइफस्टाइल से भी फंगल इन्फेक्शन हो सकता है.इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे है कि फंगल इन्फेक्शन को आसान घरेलू नुस्खों से कैसे ठीक किया जा सकता है.आइए जानते हैं
फंगल इंफेक्शन का कारण –फंगल इंफेक्शन होने के कई कारण हो सकते।जिन्हें हमें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।नजरअंदाज करने से यह बीमारी गंभीर रूप ले सकती है।जाने फंगल इंफेक्शन के कारण –
1 रूखी त्वचा होना
2.संक्रमित हिस्से में काफी खुजली होना
3.प्रभावित हिस्सा लाल पड़ना
4.छोटे-छोटे दाने होना
5.हल्की सूजन होना. चकत्ते पड़ जाना
6.शरीर के अन्य हिस्सों में फंगस का फैलना
7.दाद होना
1 रूखी त्वचा होना
2.संक्रमित हिस्से में काफी खुजली होना
3.प्रभावित हिस्सा लाल पड़ना
4.छोटे-छोटे दाने होना
5.हल्की सूजन होना. चकत्ते पड़ जाना
6.शरीर के अन्य हिस्सों में फंगस का फैलना
7.दाद होना
जानिए दूर करने के अपाय –
1.फंगल इन्फेक्शन को दूर करने के लिए आप लहसुन की दो या तीन कलिया लेकर उसे बारीक पीस ले। अब इसमें दो चम्मच शहद मिलाए। इस पेस्ट को त्वचा के प्रभावित हिस्से पर लगाएं सूखने के बाद इसे साफ पानी से धो ले .ऐसा करने से आपको आराम मिलेगा।
2. टी ट्री ऑयल -फंगल इन्फेक्शन प्रभावित हिस्से में टी ट्री ऑयल को लगाएं।यह तेल दाद व खुजली के लिए लाभकारी है।
3.हल्दी और पानी-कच्ची हल्दी को पानी में मिलाकर उसका पेस्ट बना लें.अब आप इसे प्रभावित जगह पर लगाएं.ये नुस्खा भी काफी फायदेमंद है।
4.नीम -स्किन संबंधी हर इंफेक्शन को खत्म करने में मदद करती है।इसके लिए नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर ठंडा करके नहा लें। ऐसा करने से आपको त्वचा संबधी बीमारी दूर बनी रहेगी ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
