दिवाली के बाद दिल्ली-NCR की हवा एक बार फिर जहरीली होती जा रही है। दो दिन दिल्ली में लगातार हुई आतिशबाजी से वातावरण में चारों ओर प्रदूषण और ज्यादा मात्रा में बढ़ गया है। देश की राजधानी में सुबह 5 बजे ही AQI लेवल 400 के पार पहुंच गया है। रविवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता का स्तर बहुत खराब दर्ज किया गया है जिससे लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
Read Also: Fire: अलीपुर के पेपर रोल गोदाम में लगी भीषण आग, CM आतिशी ने जताई चिंता
दिल्ली में वायु प्रदूषण के स्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, राजधानी में कई स्थानों पर AQI बहुत खराब और गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया है। रविवार सुबह आनंद विहार में AQI 427, रोहिणी में 404 और अशोक विहार में 402 तक पहुंच गया, जोकि खतरनाक स्थिति है, वहीं इंडिया गेट और कर्तव्य पथ के आसपास भी प्रदूषण का असर साफ देखा जा सकता है। सुबह 9 बजे तक यहां AQI लेवल 392 पहुंच गया था, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है। इतना ही नहीं, स्मॉग के कारण इंडिया गेट से राष्ट्रपति भवन तक की विजिबिलिटी भी बेहद कम हो गई, जिससे प्रदूषण की स्थिति और गंभीर लग रही है।
CPCB के मानकों के अनुसार, AQI को शून्य से 50 तक ‘अच्छा’, 51-100 तक ‘संतोषजनक’, 101-200 तक ‘मध्यम’, 201-300 तक ‘खराब’, 301-400 तक ‘बहुत खराब’ और 401-450 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में रखा जाता है। वहीं 450 से ऊपर का AQI ‘बेहद गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है। रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में आनंद विहार, अशोक विहार, मुंडका, द्वारका सेक्टर 8 और अन्य इलाकों में प्रदूषण का स्तर गंभीर स्तर तक बढ़ गया है। दिवाली के बाद लगातार दो दिन तक हुई आतिशबाजी के कारण वायु गुणवत्ता बेहद खराब हो गई है। इसके कारण दिल्ली के लोग एक बार फिर से जहरीली हवा में सांस लेने पर मजबूर हैं। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए यह स्पष्ट है कि आने वाले दिनों में लोगों को और सतर्क रहना पड़ेगा क्योंकि वायु गुणवत्ता के इस स्तर पर सुधार की उम्मीद फिलहाल कम ही है।
Read Also: मथुरा में 51 फुट के गिरिराज जी बनाकर धूमधाम से मनाया गया गोवर्धन पूजा का पर्व
वहीं नोएडा की हवा की गुणवत्ता भी बेहद खराब हो गई है। नोएडा में AQI 300 के पार दर्ज किया गया है। प्रदूषण का स्तर नोएडा के सेक्टर 62 में 324 दर्ज किया गया, सेक्टर 126 में AQI 305, सेक्टर 125 में AQI 294, ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क में AQI 309 दर्ज किया गया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App