लोकसभा में पारित होने के बाद चर्चित वक्फ संशोधन बिल को आज राज्यसभा में पेश किया गया। केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू ने बिल पेश कर इसे मुस्लिम हितैषी बताया। वहीं गृहमंत्री अमित शाह और नेता सदन जेपी नड्डा ने भी बिल को लेकर जोरदार पक्ष रखा।
Read Also: प्रयागराज में निषादराज के जन्मोत्सव के अवसर पर CM योगी ने किया कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास
राज्यसभा में विधेयक पेश करते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि यह बिल वक्फ व्यवस्था में पारदर्शिता, जवाबदेही और दक्षता लाने के लिए बनाया गया है। केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने जोर देकर कहा कि इसका मकसद किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है। रिजिजू ने संयुक्त संसदीय समिति जेपीसी की भूमिका का जिक्र किया जिसने इस विधेयक पर व्यापक विचार-विमर्श किया।रिजिजू ने इसे लोकतांत्रिक प्रक्रिया का एक अभूतपूर्व उदाहरण बताया है।
केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने कहा कि जेपीसी की सिफारिशों को शामिल कर विधेयक को मजबूत किया गया है, और यह वक्फ संपत्तियों के बेहतर प्रबंधन के लिए जरूरी है। रिजिजू ने विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह बिल किसी समुदाय के खिलाफ नहीं है, बल्कि सुधार के लिए एक बड़ा कदम है। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में चर्चा के दौरान अपनी बात रखी है।
गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में हुई चर्चा के दौरान वक्फ विधेयक का जोरदार बचाव किया था, और उनके बयान का असर राज्यसभा की चर्चा में भी देखा गया। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि इस बिल में गैर-मुस्लिमों को वक्फ के धार्मिक कार्यों में शामिल करने का कोई प्रावधान नहीं है और विपक्ष इस मुद्दे पर भ्रम फैला रहा है। इस दौरान शाह ने विपक्ष पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि यह विधेयक वक्फ संपत्तियों के दुरुपयोग को रोकने और उनकी पारदर्शी निगरानी सुनिश्चित करने के लिए है।
गृहमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार का इरादा वक्फ बोर्ड को कमजोर करना नहीं, बल्कि उसे मजबूत और जवाबदेह बनाना है।गृहमंत्री अमित शाह ने जोर दिया कि यह बिल संविधान के दायरे में है और किसी के अधिकारों का हनन नहीं करता। वहीं राज्यसभा में चर्चा में हिस्सा लेते हुए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक-2025 का मूल उद्देश्य रिफॉर्म्स लाकर वक्फ की प्रॉपर्टी का उचित मैनेजमेंट करना है।
Read Also: IPL 2025: RCB को हराने के बाद GT के कप्तान शुभमन गिल बोले- मेरी नजर खेल पर है, शोर पर नहीं
राज्यसभा में नेता सदन जेपी नड्डा ने कहा, कि पीएम मोदी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास इस मंत्र को लेकर चले हैं और इसको उन्होंने पूरा किया है।जेपी नड्डा ने वक्फ को लेकर मुस्लिम देशों में हुए सुधार भी गिनाए।
नेता सदन जेपी नड्डा ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि चर्चा में विपक्ष को इस बिल में कहीं राम मंदिर नज़र आ रहा है, कही कुंभ का मेला दिख रहा है,कहि बिहार का चुनाव दिख रहा है, ये बहस को भटकाने के लिए है। बहरहाल राज्य सभा में वफ्फ बिल पर चर्चा के दौरान केंद्र सरकार ने यह साफ संदेश दिया है कि वक्फ विधेयक सुधारवादी है, न कि विभाजनकारी।