गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट से जैसे ही जहांगीरपुरी अतिक्रमण को लेकर फैसला आया बीजेपी ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर हमला बोलना शुरु कर दिया। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आरोप लगाया एक बार फिर देश की जनता के सामने यह साफ हो गया है कि दोनों ही राजनीतिक दल आखिर किसके साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि निगम की इस कार्रवाई के बाद ही वही गैंग सक्रिय हो गया , जिन्होंने फूट डालो राज करो पर हमेशा काम किया है।
Read Also राघव चड्ढा यंग ग्लोबल लीडर 2022 के खिताब से सम्मानित
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने इस बात का भी ऐलान किया है कि वह दिल्ली के अंदर रोहिंग्या और बांग्लादेशियों के खिलाफ अभियान छेड़ देंगे और जल्द इस संबंध में साउथ एमसीडी और ईस्ट एमसीडी को भी पत्र लिखेंगे।
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बीजेपी विधायक रामवीर बिधूड़ी ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली के अंदर रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को सरकार के द्वारा बसाया जा रहा है, सरकार ना सिर्फ इन्हे सारी सहूलियत दे रही है बल्कि वोटर लिस्ट में भी इनका नाम जुड़वा दिया है।
News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
