TDP के बाद JDU ने दी BJP को नई टेंशन! जानिए पूरा मामला

JDU-TDP Demand: केंद्र में नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने की तैयारी में है।हालांकि इस बार एनडीए की गठबंधन की सरकार होगी।तीसरी बार एनडीए की सरकार में नरेंद्र मोदी को जिन दो पार्टियों की सबसे ज्यादा जरूरत है, उनमें एक है तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के चंद्रबाबू नायडू और दूसरी है नीतीश कुमार की जेडीयू. इन दोनों पार्टियों के पास 28 सांसद हैं और पांच साल तक एनडीए की सरकार बनाए रखने के लिए इनका साथ जरूरी बन जाता है.नीतीश कुमार की जेडीयू और चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी, एनडीए सरकार में कई अहम पद चाहती हैं. नीतीश कुमार ने जहां चार सांसदों पर एक मंत्री का फॉर्मूला दिया है। इस बीच जेडीयू नेता कैसी त्यागी ने अग्नि वीर जैसी योजना को बदलने पर पुनर्विचार की मांग के अलावा बिहार को विशेष पैकेज और CAA जैसे अन्य मुद्दों को भी उठाया है।

Read also-Stock Market Scam की JPC जांच हो, राहुल गांधी बोले- मोदी-शाह ने शेयर खरीदने के लिए कहा -जानिए पूरा मामला

वहीं जानकारी के मुताबिक टीडीपी ने सड़क परिवहन, स्वास्थ्य और कृषि जैसे बड़े मंत्रालय मांगे हैं।टीडीपी आंध्र प्रदेश के लिए विशेष पैकेज की मांग पहले से ही करती रही है।इसके साथ ही टीडीपी की नजर लोकसभा स्पीकर की कुर्सी पर भी है।कहा जा रहा है कि टीडीपी लोकसभा स्पीकर का पद भी मांग रही है।इससे पहले वाजपेयी सरकार में भी टीडीपी ने लोकसभा का स्पीकर पद रखा था। अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में टीडीपी के दिवंगत नेता जीएमसी बालयोगी लोकसबा के अध्यक्ष थे।अब जब टीडीपी एक बार फिर एनडीए में अहम भूमिका आई है तो उसकी नजरें फिर स्पीकर की कुर्सी पर टिक गई हैं।

दरअसल लोकसभा स्पीकर का पद संवैधानिक पद होता है। सदन का सबसे प्रमुख व्यक्ति स्पीकर ही होता है।सदन में स्पीकर की मंजूरी के बिना कुछ भी नहीं हो सकता।दल-बदल के मामले में स्पीकर के पास अहम पावर होती हैं।कहा जा रहा है कि महत्वपूर्ण रेलवे मंत्रालय पर भी सहयोगी दलों की नजर है। इनमें जेडीयू और चिराग पासवान की लोजपा (रामविलास) दावेदार है।

Read also-कर्नाटक निगम घोटाले में बीजेपी ने क्यो की मंत्री बी. नागेंद्र की गिरफ्तारी की मांग ? जानें

इधर केंद्र की सत्ता में किंग मेकर बनकर उभरी जेडीयू और टीडीपी के दबाव को भांपते हुए भाजपा भी रणनीति बनाने में जुटी है। बीजेपी में आज दिन भर बैठकों के दौर जारी रहे हैं भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर हुई महत्वपूर्ण बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, संगठन महामंत्री बीएल संतोष ,केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल संसदीय मामलों के मंत्री प्रहलाद जोशी ने भी शिरकत की है।टीडीपी और जेडीयू के दबाव से निपटने के लिए बीजेपी निर्दलीय और छोटे दलों के संपर्क में भी है। जानकारी यह भी मिल रही है कि बीजेपी चार बड़े प्रमुख मंत्रालयों को सहयोगी दलों को नही देगी। इनमे होम मिनिस्ट्री, डिफेंस,वित्त और विदेश मंत्रालय शामिल है।इसके अलावा बीजेपी सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय को भी अपने पास रखना चाहेगी।पार्टी का मानना है कि बीते 10 साल में नितिन गडकरी की अगुवाई में यहां शानदार काम हुआ है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *