प्रदीप कुमार की रिपोर्ट – उत्तर प्रदेश समेत 4 राज्यों के विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने के बाद बीजेपी अब मिशन गुजरात में जुट गयी है। कल ही 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे आए और आज ही सुबह पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात पहुंच गए। यही नहीं यहां पीएम एयरपोर्ट से लेकर गांधीनगर में स्थित प्रदेश बीजेपी कार्यालय ‘मंगलम’ तक 9 किलोमीटर लंबा रोड शो करते हुए पहुचे । गुजरात में बीते साल ही पूरी सरकार ही बदल दी गई थी और भूपेंद्र सिंह पटेल को मुख्यमंत्री बनाया गया। इसके अलावा नितिन पटेल समेत तमाम पुराने नेताओं को कैबिनेट से बाहर कर दिया गया।
पीएम नरेंद्र मोदी अपने गृहराज्य गुजरात में सबसे अहम चेहरा है। आज रोड शो के बाद पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात में भाषण दिया , जिसे चुनाव के आगाज के तौर पर देखा जा रहा है। गुजरात मे भले ही चुनाव में अभी वक्त बचा है, लेकिन बीजेपी की तैयारियों को देखते हुए समझा जा सकता है कि वह इसे कितनी गंभीरता से ले रही है। पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद ट्वीट कर सुबह गुजरात जाने की जानकारी दी थी। पीएम मोदी ने ट्वीट किया था, ‘गुजरात निकल रहा हूं। आज और कल कई आयोजनों में शामिल रहूंगा।
Read Also 16 मार्च को राज्य के सीएम पद की शपथ लेंगे भगवंत मान
इनसे पहले पीएम मोदी ने गुरुवार शाम को यूपी समेत 4 राज्यों में जीत को लेकर कहा था कि यह हमारी नीयत और कामों पर जनता के भरोसे का परिणाम है। इस दौरान परिवारवाद पर हमला बोलते हुए पीएम ने कहा था कि मेरे से लिख कर ले लो आने वाले दिनों में परिवारवादी राजनीति का अंत हो जाएगा।
4 राज्य में जीत का परचम लहराने के बाद अब पीएम मोदी अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे पर हैं और माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में गृहमंत्री, अमित शाह समेत तमाम दिग्गज नेता गुजरात में प्रचार में जुटेंगे।
गुजरात में पिछले 27 साल से बीजेपी की सरकार है।पिछले चुनाव में यहां पार्टी को कांग्रेस से कड़ी टक्कर मिली थी लेकिन इस बार पीएम मोदी कांग्रेस को कोई मौका नहीं देना चाहते इसलिए पांच राज्यों में चुनावी मिशन पूरा होते ही पीएम मोदी मिशन गुजरात में जुट गए हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
