जियो ने दूरदराज के स्थानों पर हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड सेवाएं देने के लिए पेश किया ‘जियो स्पेस फाइबर’

Jio Space Fiber:रिलायंस जियो ने देश के दूरदराज के इलाकों को कनेक्ट करने के लिए ‘जियो स्पेस फाइबर’ नाम की एक नई टेक्नोलॉजी पेश की।‘जियो स्पेस फाइबर’ सैटेलाइट बेस्ड गीगा फाइबर टेक्नोलॉजी है,जो उन दुर्गम इलाकों में भी कनेक्ट करेगा जहां फाइबर केबल से ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी पहुंचाना मुश्किलों भरा काम है।

जियो ने ‘इंइिया मोबाइल कांगेस’ में शुक्रवार को नए उपग्रह आधारित ब्रॉडबैंड ‘जियो स्पेस फाइबर’ को पेश किया।रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन आकाश अंबानी ने जियो पवेलियन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जियो स्पेस फाइबर सहित जियो की स्वदेशी प्रौद्योगिकी और उत्पादों के बारे में बताया।आकाश अंबानी ने कहा, ‘‘ जियो ने भारत में लाखों घरों और व्यवसायों को पहली बार ब्रॉडबैंड इंटरनेट का अनुभव कराया। जियो स्पेस फाइबर के साथ हम उन लोगों तक पहुंच स्थापित करना चाहते हैं जो अभी इससे वंचित हैं।

Read also-हरियाणा भाजपा अध्यक्ष बने नायब सिंह सैनी, ओपी धनखड़ को मिली नई जिम्मेदारी

कंपनी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, जियो वर्तमान में 45 करोड़ से अधिक भारतीय उपभोक्ताओं को हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड फिक्स्ड लाइन और वायरलेस सेवाएं प्रदान करता है।विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘ भारत में हर घर के लिए डिजिटल समावेशिता में तेजी लाने के उद्देश्य से जियो ने अपनी ब्रॉडबैंड सेवाओं जियो फाइबर तथा जियो एयर फाइबर के साथ अब जियो स्पेस फाइबर को जोड़ा है। यह सेवा पूरे देश में अत्यधिक किफायती कीमतों पर उपलब्ध होगी। भारत के चार सबसे दूरस्थ स्थान जियो स्पेस फाइबर से जुड़ चुके हैं। इनमें गुजरात का गिर राष्ट्रीय उद्यान, छत्तीसगढ़ का कोरबा, ओड़िशा का नबरंगपुर और असम का ओएनजीसी-जोरहाट शामिल है। जियो ‘जियो स्पेस फाइबर’ से दूरदराज के इलाकों में ब्राडबैंड कनेक्टिविटी पहुंचाने के लिए एसईएस कंपनी के उपग्रहों का इस्तेमाल किया जाएगा। यानी ‘जियो स्पेस फाइबर’ से अब कहीं भी और कभी भी विश्वसनीय मल्टी-गीगाबिट कनेक्टिविटी मिलेगी। चुनौती भरे इलाकों में उपग्रह-आधारित इंटरनेट सेवाओं को पहुंचाने के लिए ‘जियो स्पेस फाइबर’ नवोन्मेषी और उन्नत एनजीएसओ प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करेगा।

Read Also–केदारनाथ धाम पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, रुद्राभिषेक और जलाभिषेक कर की पूजा-अर्चना

जियो दुनिया की नवीनतम मध्यम पृथ्वी कक्षा (एमईओ) उपग्रह प्रौद्योगिकी तक पहुंचने के लिए एसईएस के साथ साझेदारी कर रहा है, जो एकमात्र एमईओ समूह है।यह अंतरिक्ष से वास्तव में अद्वितीय गीगाबिट,फाइबर जैसी सेवाएं प्रदान करने में सक्षम है।एसईएस के मुख्य रणनीति अधिकारी जॉन-पॉल हेमिंग्वे ने कहा, ‘‘ हम जियो के साथ मिलकर एक अद्वितीय समाधान के साथ भारत सरकार की डिजिटल इंडिया पहल का समर्थन करके सम्मानित महसूस कर रहे हैं। ’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *