घर पर पहुंचाए गए पार्सल में विस्फोट, 2 लोग घायल

Ahmedabad: Explosion in parcel delivered to home, two people injured, Parcel blast in Sabarmati, parcel explosion, Sabarmati news, parcel blast in gujarat, gujarat news, gujarat news in hindi, gujarat blast, parcel blast, gujarat news, gujarat news, #parcel, #sabarmati, #gujarat, #Blast, #ahmedabad, #UttarPradesh, #CrimeNews

Ahmedabad: गुजरात के अहमदाबाद में घर पर पहुंचाए गए एक पार्सल में ब्लास्ट हो गया। इस पार्सल में इलेक्ट्रॉनिक सर्किट और बैटरियां लगी हुई थी। इस घटना में पार्सल देने वाला और लेना वाला दोनों ही शख्स घायल हुए हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोट सुबह करीब 10.45 बजे साबरमती इलाके में बने एक रोहाउस में हुआ।

Read Also: मांड्या में लॉरी और कार के बीच हुई टक्कर, तीन छात्रों की मौत

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (सेक्टर-1) नीरज बडगुजर ने कहा कि घर पर पार्सल पहुंचाने वाला व्यक्ति भी घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि किसी प्रॉपर्टी विवाद का बदला लेने के लिए पार्सल बलदेव सुखाड़िया के घर पहुंचाया गया था। बडगुजर ने कहा, “जैसे ही आरोपित गौरव गढ़वी ने पार्सल सौंपा, रिसीवर ने धुआं देखा। पैकेज में विस्फोट हो गया, जिससे सुखाड़िया का भाई किरीट घायल हो गया।”

Read Also: शख्स ने की आत्महत्या, पत्नी पर लगाया मानसिक प्रताड़ना का आरोप

आरोपित गढ़वी भी घायल हो गया। फिलहाल उसे गिरफ्तार कर लिया गया है, उन्होंने कहा कि पुलिस टीमें घटना में शामिल बाकी आरोपितों की तलाश कर रही हैं। पुलिस ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ से पता चला है कि सुखाड़िया परिवार के साथ विवाद के कारण पार्सल पते पर पहुंचाया गया था। उन्हें पहले भी धमकियां मिली थीं। पुलिस अधिकारी ने कहा कि ऐसा लगता है कि बम को दूर से संचालित किया गया था और घटनास्थल से एक इलेक्ट्रॉनिक सर्किट, बैटरी और ब्लेड बरामद किए गए हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *