कब मरेंगे आप? अब AI बताएगा सटीक जवाब!

AI Death Calculator: When will you die? Now AI will tell the exact answer! AI Death Calculator, AIRE, AI-ECG Risk Estimator, Death Prediction, Lancet Digital Health Study, Mortality Prediction, Electrocardiogram, Artificial Intelligence (AI) in Healthcare, Cardiovascular Risk Estimation, Heart Failure Prediction, AI-powered mortality prediction tools, ECG- based risk estimation, AI, artificial intelligence, calculator, AI death calculator, Lancet Digital Health Study, #AI, #artificialintelligence, #AIRevolution, #DeathPrediction, #Lancer, #digitalhealth, #predictions, #lifeexpectancy, #futuretech, #artificialintelligence, #lifespan, #mortality

AI Death Calculator: अभी तक एक मौत ही थी जो लोगों को नहीं पता होती थी। लेकिन अब AI की दुनिया में ये जानना भी संभव हो पाएगा कि आप कब मरेंगे? या कब आपका शरीर अंतिम सांस लेगा। दिल की धड़कने बंद हो जाएंगी, ये सबकुछ आप मिनटों में जान सकते हैं।

Read Also: साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, रमनदीप और यश दयाल का डेब्यू

दरअसल, हाल ही में किए शोध में AI की मौत के कैलकुलेटर के बारे में बताया गया है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग करके आपकी मौत का समय या रिस्क गिना जा सकता है या शायद आप इसका अनुमान लगा सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कैल्कुलेटर का ट्रायल जल्द ही शुरू करेंगे। इस डेथ कैल्कुलेटर का पूरा नाम AI-ECG Risk Estimator या AIRE है। यह दिल की बीमारी का पूर्वानुमान लगाता है। यानी जब आपका दिल खून पंप नहीं करेगा। अगर दिल ने खून पंप करना बंद कर दिया तो शरीर में कई तरह की समस्याएं उत्पन्न होने लगती हैं, जिससे मुत्यु की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।

Read Also: CM सैनी ने शहीद जवान जीवन सिंह और BJP नेता संजय टंडन की दिवंगत मां को अर्पित की श्रद्धांजलि

स्टडी के अनुसार, AIRE प्लेटफॉर्म बनाने का उद्देश्य पहले से ही मौजूद AI-ECG अप्रोच को बदलना है। क्योंकि पुराने उपायों में बहुत सी सीमाएं थीं ब्रिटेन में इस कैल्कुलेटर के बारे में पता चला है, सैकड़ों लोगों ने अस्पतालों में जाकर आवेदन देना शुरू कर दिया है। ताकि उन्हें ट्रायल में शामिल किया जा सके। इस टेस्ट में आपके दिल की इलेक्ट्रिकल क्षमता के बारे में कुछ मिनटों में पता चलेगा। साथ ही छिपी हुई सेहत समस्याएं क्या हैं। जो किसी डॉक्टर को आसानी से पता नहीं चलते हैं। ट्रायल पूरा होने पर व्यक्ति को पता चलेगा कि अगले दस साल में वह मर जाएगा या नहीं। वह 78% सटीक भी है। यह भी पता चलेगा कि भविष्य में कोई खतरनाक बीमारी तो नहीं होगी। जिससे मौत की संभावना बढ़ जाती है या मर जाएंगे जो अभी तक पता नहीं चला है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *