एयर इंडिया ने की जांच के बाद दिल्ली-पेरिस की उड़ान रद्द, कहा कि समस्या का समाधान किया जा रहा है

air-india-air-india-cancels-delhi-paris-flight-after-investigation-says-the-problem-is-being-resolved- Air india ahmedabad-london flight cancelled, air india, air india ahmedabad-london flight, ahmedabad-london flight cancelled, ahmedabad-london flight, technical glitch, ai171 crashed, ai159, India News in Hindi, Latest India News Updates- #airport, #AirIndia, #flight, #ahmedabad, #plane, #technicalproblem, #AI171

Air India: एअर इंडिया ने उड़ान से पहले जांच के दौरान कुछ समस्याओं का पता चलने के बाद मंगलवार यानी की आज 17 जून को अपनी दिल्ली-पेरिस उड़ान रद्द कर दी है। एअर इंडिया ने कहा कि इस मसले का समाधान किया जा रहा है। उसने कहा कि आज की उड़ान रद्द होने के परिणामस्वरूप, 18 जून को पेरिस से दिल्ली के लिए वापसी की उड़ान एआई142 भी रद्द कर दी गई है।  Air India: 

Read Also: काशी में 24 जून को होगी मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक, CM योगी ने लिया तैयारियों का जायजा

एअर इंडिया ने कहा कि 17 जून को दिल्ली से पेरिस के लिए उड़ान संख्या एआई143 रद्द कर दी गई है। उड़ान से पहले अनिवार्य जांच में एक मुद्दे का पता चला है, जिसका इस समय समाधान किया जा रहा है। उन्होंने कहा, हालांकि, पेरिस के चार्ल्स डी गॉल (सीडीजी) हवाई अड्डे पर रात्रि परिचालन पर प्रतिबंध के तहत उड़ान के आने के मद्देनजर इसे रद्द कर दिया गया है। एअर इंडिया ने कहा कि वह यात्रियों को होटल में आवास की सुविधा प्रदान कर रही है और रद्दीकरण पर पूर्ण धन वापसी या उड़ान पुनर्निर्धारण की पेशकश भी कर रही है। एअर इंडिया ने यह भी कहा कि वह यात्रियों को जल्द से जल्द उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर रही है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *