MP Election 2023:एम.एल. गुप्ता, सचिव, गोविंदपुरा इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन ने कहा हमारे जो इम्प्लाईज हैं। हमने सभी को कम से कम 20-25 दिन पहले ही पोस्टर के माध्यम से सूचित किया था कि सभी का मतदान का अधिकार है और अपने मत का प्रयोग अवश्य करें क्योंकि ये लोकपर्व है और लोकपर्व में सभी कि हिस्सेदारी बनती है। इस हिस्सेदारी में हम सब का सहयोग और शासन का सहयोग भी प्राप्त होता रहा है। तो हमने सभी को प्रोत्साहित किया है कि आप मतदान अवश्य करें।
Read also-मानसून सीजन के बाद फिर से खुला दुधवा नेशनल पार्क
मनोज कुमार कर्मचारी- 17 तारीख को मतदान है तो हमारे सर ने हमको 17 तारीख के लिए मतदान के लिए छुट्टी दी है और हमारा किसी प्रकार की सैलरी नहीं कटेगी एक दिन के लिए छुट्टी प्रदान की है हमारे सर ने। ये बहुत अच्छी पहल है हमारी फैक्ट्री की तरफ से मतदान करना सभी का अधिकार है। तो ये बहुत अच्छा कदम है फैक्ट्री की तरफ से।
बीना टाइटस, कर्मचारी:बहुत अच्छा लग रहा है क्योंकि पहली बार छुट्टी मिल रही है उसमें पूरा दिन की छुट्टी जिसमें सर ने बोला है डिक्लेयर किया है तो सबको बहुत अच्छा लगा पूरे परिवार के साथ जाकर वोट डाल पाएंगे और हमारा हक भी है कि वो हमें मिल गया है तो हमें बहुत अच्छी खुशी मिल रही है।भोपाल के गोविंदपुरा औद्योगिक इलाके की करीब 12,000 छोटी और बड़ी यूनिट 17 नवंबर को बंद रहेंगी, ताकि इनमें काम करने वाले लोग आसानी से अपना वोट डाल सकें। 700 एकड़ भूमि में फैले इस औद्योगिक इलाके का कुल कारोबार 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा है।कर्मचारी इस बात से खुश हैं कि वोटिंग के दिन उन्हें छुट्टी मिल रही है, ताकि वो आराम से वोट डाल सकें 230 सदस्यीय मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए मतदान 17 नवंबर को होगा और वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।
(Source PTI)
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
