Amarnath Yatra: कश्मीर में भारी बारिश के कारण प्राधिकारियों ने बुधवार को पहलगाम और बालटाल दोनों मार्गों पर अमरनाथ यात्रा स्थगित कर दी है।एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।जम्मू कश्मीर के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक ‘पोस्ट’ साझा की, ‘‘पहलगाम और बालटाल दोनों आधार शिविरों से श्री अमरनाथजी यात्रा 30 जुलाई 2025 के लिए स्थगित कर दी गई है। Amarnath Yatra
Read also- Iran Israel War: गाजा में बढ़ती भुखमरी पर डोनाल्ड ट्रंप ने दिया बड़ा बयान बोले- इजरायल के साथ मिलकर चलाएंगे फूड सेंटर
कश्मीर के संभागीय आयुक्त विजय कुमार बिधूड़ी ने बताया कि बुधवार सुबह से हो रही भारी बारिश के कारण बालटाल और नुनवान/चंदनवाड़ी आधार शिविरों से यात्रा की अनुमति नहीं दी गई है। अब तक 3.93 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री पवित्र गुफा मंदिर में दर्शन कर चुके हैं।भगवती नगर आधार शिविर से गुरुवार को यात्रा स्थगित रहेगी। विभाग ने कहा, ‘‘यात्रा क्षेत्र में भारी बारिश के कारण आधार शिविरों से तीर्थयात्रियों की आवाजाही प्रभावित हुई है। इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि 31 जुलाई, 2025 को भगवती नगर जम्मू से बालटाल और नुनवान आधार शिविरों की ओर किसी भी जत्थे की आवाजाही की अनुमति नहीं दी जाएगी।’Amarnath Yatra
Read also-Crime News: एक्शन में मुंबई पुलिस, 390 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त … आठ गिरफ्तार
जम्मू कश्मीर के राजौरी और पुंछ जिलों में बाबा बूढ़ा अमरनाथ यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।बाबा बूढ़ा अमरनाथ यात्रा 28 जुलाई को शुरू हो चुकी है और दस दिनों तक चलेगी।
देशभर से श्रद्धालु पुंछ के मंडी स्थित बाबा बूढ़ा अमरनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में पहुंचेंगे।राजौरी-पुंछ सीमावर्ती जिलों में अधिकारियों ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है।पुलिस, अर्धसैनिक बलों और सेना के जवान यात्रा काफिले के मार्ग, आधार शिविरों और यात्रा पड़ाव स्थलों समेत सभी क्षेत्रों में बहु-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की है।ड्रोन के जरिए निगरानी की जा रही है । ।’Amarnath Yatra