अब तक कि आपने कई तरह के फ्लेवर औऱ न जाने कितने तरह के केक खायेंगे होंगे या फिर देंखे होंगे लेकिन आज हम एक ऐसे केक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में जान खुद ही हैरान हो जाएंगे और हो भी क्यों न, है हि इतना अनोखा जिसके बरे में जानकर देखने के लिए उत्सुक हो उठेंगे। इस केक में गजब की कलाकारी , हुनर औऱ क्रिएटीविटी देखी जा सकती है। तो आइए देख लेते है इस केक को …
View this post on Instagram
Read also:70 साल का ससुर क्यों बना 28 साल की अपनी ही बहू का सुहाग
तो चलिए अब आपको बेहद ही रोचक जानकारी देने जा रहे है केक की ओर… दरअसल एक ड्रेस के आकारनुमा एक केक डिजाइन किया गया है जोकि एक ड्रेस कि तरह है जिसे आप पहन भी सकते है औऱ खा भी सकते है इस केक का वजन 131. 15 किलो ग्राम है। जिसे हर कोई देखना और खरीदना चाह रहा है । इस केक को लेकर लोंगों में खूब दिलचस्पी है।
अब आप को बता दें कि ये केक स्विट्जरलैंड में बनाया गया है। जहां नताशा स्वीटीकेक नाम की काफी जानी गिरामी बेकरी है जो कस्मटम केक को बनाती है । बेकरी में अजब गजब औऱ अनोखी किस्म के केक बनाए जाते हैं बता दें कि बेकरी ने गिनीज बुक में नाम हासिल करने के लिए केक की सबसे बड़ी औऱ पहनने वाली ड्रेस बनाई है। जिसे गिनीज वर्ल्ड ने इस ड्रेस के सेप में बने केक को साझा किया है बता दें कि केक को बनाने के लिए बड़ी ही जद्दोजहद की गई तब जाकर ऐसा केक बन पाया है। जिसे एल्यूमीनियम फ्रेम पर बनाया गया है इसकी ड्रेस में चीनी और कलाकंद के मित्रण के पेस्ट का इस्तेमाल किया गया है। जिसे पहनकर 5 से 6 मीटर कर मॉडल चल सके औऱ साथ ही इसकी खासियत ये है कि ड्रेस अपनी ही जगह पर रहेगी ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

