अमेरिका ने खोजा यूक्रेन में युद्ध खत्म करने का उपाय, भारत-रूस के संबंधों का इस्तेमाल करने का किया आग्रह

America: America found a way to end the war in Ukraine, PM Modi urged to use Russia's relations, Russia Ukraine War, India Russia News, PM Modi, PM Modi News, US News, PM Modi Putin, Ukraien War, Russia News, Ukraine War, Putin-Modi-#russia, #india, #NarendraModi, #RussiaNews, #usa, #america, #india, #PutinVladimir, #JoeBiden-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

America: अमेरिका (America) ने भारत से कहा है कि वो अपने संबंधों का इस्तेमाल करते हुए राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से यूक्रेन ‘युद्ध’ खत्म करने की गुजारिश करे। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में न केवल भारत-रूस के मजबूत संबंधों का उल्लेख किया, बल्कि भारत से पुतिन से संयुक्त राष्ट्र चार्टर का सम्मान करने के लिए कहने का भी आग्रह किया।

Read Also: Haryana: 2 हफ्ते बाद अमित शाह का दूसरा दौरा, क्या है BJP का हैट्रिक प्लान?

स्टेट डिपार्टमेंट के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि भारत का रूस के साथ लॉंग टर्म संबंध है। मुझे लगता है कि ये सर्वविदित है। हमने-अमेरिका की ओर से बोलते हुए भारत को रूस के साथ अपने लॉंग टर्म संबंधों और अपनी विशिष्ट स्थिति का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित किया है। जिससे राष्ट्रपति पुतिन से उनके अवैध युद्ध को खत्म करने और इस संघर्ष में न्यायपूर्ण शांति, एक स्थायी शांति स्थापित करने का आग्रह किया जा सके। व्लादिमीर पुतिन से कहा जा सके कि वे संयुक्त राष्ट्र चार्टर का सम्मान करें, यूक्रेन की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता का सम्मान करें। उन्होनने कहा कि हम भारत सरकार पर यही प्रभाव डालना जारी रखेंगे, जो रूस के साथ संबंधों के मामले में हमारा अहम भागीदार है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *